रांची (RANCHI) : स्वतंत्रता दिवस आ रहा है. 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. झारखंड में भी सरकार के स्तर पर सभी तैयारी चल रही है. रांची के मोरहाबादी मैदान में राजकीय समारोह आयोजित होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य यानी राज्य सरकार के मंत्री को भी अलग-अलग स्थान पर झंडोत्तोलन की जवाबदेही दी गई है.
जानिए कौन-कौन से मंत्री कहां फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सूचना के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सरकार वर्तमान में मंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला खरसावां में, डॉक्टर रामेश्वर उरांव लोहरदगा में, सत्यानंद भोक्ता चतरा में, बैद्यनाथ राम लातेहार में, दीपक बिरूआ पश्चिमी सिंहभूम में, बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में झंडोत्तोलन करेंगे.
इसी तरह मंत्री इरफान अंसारी जामताड़ा में, हफीजुल हसन देवघर में, बेबी देवी बोकारो में, दीपिका पांडे सिंह गोड्डा में और मिथिलेश ठाकुर गढ़वा में झंडोत्तोलन करेंगे. सभी जिला उपायुक्तों को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने की जानकारी पत्र के माध्यम से दे दी गई है.