रांची(RANCHI): रांची की आबादी बढ़ रही है.जरूरत भी बढ़ रही है. इसलिए यह भी महसूस किया जा रहा है कि एक अत्याधुनिक शवदाह गृह बड़े स्तर का बनाया जाए. इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं. सांसद ने इसके लिए पहल की है. यह शहर के एक किनारे पर बनेगा.
जानिए कितना बड़ा बनेगा यह शवदाह गृह
रांची के बूटी मोड़ के समीप जुमार नदी पर यह शवदाह गृह बनेगा. इसके लिए स्थल का निरीक्षण किया गया. सांसद संजय सेठ इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा है कि 7.5 करोड रुपए की लागत से सुविधा संपन्न शवदाह गृह बनाया जाएगा. यहां पर कर कैमरा भी बनाया जाएगा. विद्युत शवदाह गृह के अलावा यहां पर अंतिम संस्कार के लिए चूल्हा भी बनाया जाएगा. परंपरागत तरीके से अंतिम संस्कार करने वाले लोग चूल्हा का उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा अन्य सुविधा भी यहां पर होगी. शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था होगी.
छठ पूजा के लिए भी व्यवस्था होगी
स्थल निरीक्षण के दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा कि इस जुमार नदी के तट पर बड़ी संख्या में छठव्रती आते हैं.उनकी सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए छठ पूजा समिति के लोगों से भी बातचीत की गई. सांसद ने यह भी कहा कि रांची शहर की आबादी बढ़ती जा रही है. इसलिए यह जरूरी है कि एक बड़ा शवदाह गृह बनाया जाए. जुमार नदी के किनारे बनने वाले शवदाहगृह में रिम्स के भी दर्जनों लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार हो सकेगा. वैसे इसी नदी के किनारे लावारिस शवों का अंतिम संस्कार सामाजिक संगठन के लोग करते आ रहे हैं.
रांची का सबसे बड़ा शवदाह गृह कहां बनेगा, जानिए
Published at:23 Feb 2024 05:33 PM (IST)