रांची(RANCHI ): - शुक्रवार को चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. काफी जद्दोजहद और खींचतान के बीच कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने शपथ लिया. बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख और डॉ रामेश्वर उरांव ने मंत्री पद की शपथ ली.आलमगीर आलम जो कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं, वे पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके थे.लेकिन विभाग उन्हें आवंटित नहीं हुआ था. मंत्रिमंडल विस्तार के थोड़ी देर बाद ही विभागों का बंटवारा हो गया. मंत्री आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज जैसे विभाग मिले.
कांग्रेस के अंदर विरोध मंत्री रवाना
पुराने लोगों को ही चौपाई सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने को लेकर कांग्रेस के विधायक को भी नाराज की है विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं. इस बीच मंत्री आलमगीर आलम विदेश रवाना हो गए हैं. कोलकाता होते हुए आलमगीर आलम सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए हैं. 25 फरवरी को आलमगीर आलम रांची लौटेंगे.
जानिए कहां गए हैं मंत्री आलमगीर आलम
विभाग आवंटित होने के बाद शनिवार को जबकि राज्य मुख्यालय यानी राज्य सचिवालय में छुट्टी का दिन होता है लेकिन मंत्री आलमगीर आलम अपना विभाग पहुंच कर प्रभार लिया. हम आपको बता दे की आलमगीर आलम सऊदी अरब के जेद्दाह गये हैं.मंत्री आलमगीर आलम उमरा करने गये हैं.
क्या होता है उमरा, जरूर जानिए
उमरा के बारे में जान लीजिए.यह एक धार्मिक यात्रा है.मुसलमान ही यह यात्रा करते हैं.काबा के पास जाना होता है.धार्मिक महत्व के हिसाब से यह यात्रा कभी भी की जा सकती है.हज यात्रा की तरह इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं होती है.उमरा इसलिए किया जाता है ताकि अगर इंसान से किसी प्रकार का पाप हो जाता है तो वह बार-बार यह यात्रा यानी उमरा कर प्रायश्चित करते हैं.इस यात्रा के प्रतिफल के रूप में उन्हें आध्यात्मिक ऊंचाई भी प्राप्त होती है.