रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की बैठक महत्वपूर्ण है. सामान्य रूप से देखेंगे तो बैठक इसलिए बुलाई गई है, क्योंकि 9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का नया सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 दिसंबर तक चलेगा. सत्र को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी विधायक आज शाम तक रांची पहुंच जाएंगे.
झारखंड भाजपा की बैठक का मुख्य एजेंडा जानिए
झारखंड विधानसभा के नए सत्र में हिस्सा लेने के लिए सभी विधायकों को रांची बुलाया गया है. भाजपा के कुल 21 विधायक इस विधानसभा चुनाव में सदस्य हैं. सभी विधायक सदन की सदस्यता ग्रहण करेंगे. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी सभी को शपथ दिलाएंगे. चार दिनों के इस सत्र में कई राजनीतिक मुद्दे भी उठ सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी की बैठक पर रहेगी नजर
वैसे विधायकों की जो बैठक रविवार शाम बुलाई गई है. यह बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी. बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में यह बैठक होने वाली है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी इस बैठक में शामिल रहेंगे. लेकिन इस बात की तेज चर्चा है कि आखिर भाजपा विधायक दल का नेता कौन होगा. वैसे फिलहाल चुनाव की प्रक्रिया नहीं होगी. अब देखना होगा कि बैठक में किस तरह की गहमागहमी होती है.
जब भी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा तो केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में कोई बड़े नेता रांची आएंगे. बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुनने का प्रयास होगा. बाबूलाल मरांडी के विधायक दल के नेता चुने जाने की पूरी संभावना है. वैसे सीपी सिंह भी लगे हुए हैं. चंपाई सोरेन के नाम की भी चर्चा है.