नई दिल्ली (NEW DELHI) : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर है. शनिवार को अपने तीन दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के फिलाडेल्फिया पहुंचे. यहां पर डिलावेयर में एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी प्रसन्न थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से आवास पर की मुलाकात
अमेरिका पहुंचने के कुछ देर बाद डेलावेयर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से उनके आवास ग्रीनविले पर मुलाकात की. जो बिडेन ने नरेंद्र मोदी का गर्म जोशी से स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने आवास की आंतरिक व्यवस्था को भी नरेंद्र मोदी को दिखाया.
क्वाड समिट में नरेंद्र मोदी हुए शामिल, जानिए क्या कहा
क्वाड समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से शामिल हुए. इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों पर विचार मंथन हुआ. कैंसर के खिलाफ संयुक्त रूप से जंग चढ़ने पर सहमति बनी खास तौर पर सर्वाइकल कैंसर पर शोध में परस्पर समन्वय बनाने पर जोर दिया गया. इसके अलावा इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू यॉर्क सिटी में आयोजित प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इस कार्यक्रम का नाम ModiandUS कार्यक्रम को संबोधित करेंगे बड़ी संख्या में अमेरिका में रहने वाले भारतीय इसमें शामिल होंगे. यह कार्यक्रम रविवार की रात भारतीय समय के अनुसार 9.30 बजे होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन भारत के प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका द्वारा 297 सांस्कृतिक प्रतीकों को भारत को लौटाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की.