रांची - हेमंत कैबिनेट की बैठक 27 फरवरी को बुलाई गई है.इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. लगभग दो दर्जन प्रस्ताव इस बैठक में विचार के लिए आएंगे. इसी दिन से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है.
विधानसभा सत्र से पहले कुछ अहम फैसले
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र लंबा चलता है, यह सभी जानते हैं. बजट सत्र के दौरान कई विधेयक भी विचार के लिए आएंगे उन विधायकों को पारित कराने से पहले कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी.
कई महत्वपूर्ण विभागों पर चर्चा
ऐसा नहीं है कि बजट सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक नहीं होगी. इस दौरान भी बैठक बुलाई जा सकती है कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर कैबिनेट की सहमति ली जाएगी.
इस बैठक में ग्रामीण विकास, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण, पेयजल एवं पर जलापूर्ति,कार्मिक महिला एवं बाल विकास के कई प्रस्ताव इसमें आएंगे. यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में अपराहन चार बजे होगी या फिर विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद होगे.
नियोजन नीति पर प्रस्ताव की संभावना
सूत्रों के अनुसार सरकार नियोजन नीति से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में ला सकती है. इस बैठक में ग्रामीण पथ पीडब्ल्यूडी की पथ से संबंधित कई प्रस्ताव होंगे. जानकारी के अनुसार कुछ प्रस्ताव घटनोत्तर स्वीकृति के लिए लाए जाएंगे.