टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है, जो राज्य को चला रही है. लेकिन, उनकी ही पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक है. जो तीर-धनुष वाला सुरक्षागार्ड रखे हुए हैं. उनका कहना है कि पत्थर माफिया से उनकी जान को खतरा है. इस विधायक नाम लोबिन हेब्रम है, जो बोरियों विधानसभा से जेएमएम विधायक है. हाल में हुए मानसून सत्र में उन्होंने सुरक्षा मुहैया करानी की बात कही थी. तब ऐसी खबर आय़ी थी कि गृह मंत्रालय की तरफ से एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.विधायक लोबिन हेम्ब्रम को अभी तक एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया नही हुई है, लिहाजा इसलिए उन्होंने तीर-कमान रखने वाले सुरक्षागार्ड को अपने साथ रख लिया. विधानसभा के मानसून सत्र में तो वो अपने गार्डस को लेकर घूम रहे थे. जो काफी सुर्खियों का केन्द्र बना हुआ था.
विधानसभा अध्यक्ष से मांगी थी सुरक्षा
झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में लोबिन हेम्ब्रम ने बड़ी भावुक होकर विधनसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो से सुरक्षा की मांग की थी. उनका कहना था कि पत्थर माफिया से उन की जान को खतरा है. तब उन्होंने 15 दिनों के अंदर सुरक्षा देने की मांग की थी. तब उन्हें गृहमंत्री से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि राज्य के गृह सचिव और केन्द्र से सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन, अभी तक कोई अमल नहीं किया गया. उनके घर से भी सुरक्षा हटा ली गई है.
लोबिन के बागी तेवर
झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रम का अपनी पार्टी के खिलाफ बागी तेवर रहा है. उनकी बातों में शिबू सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर समय-समय पर तीखे सवाल औऱ तंज कसते रहते हैं. उनके मुखर स्वभाव के चलते पार्टी भी कभी-कभी दोराहे पर खड़ी हो जाती है. पिछले एक साल से लोबिन जेएमएम के लिए न उगलते और न ही निगलते बन रहें है. उनकी मांग स्थानीयता को परिभाषित करने, पेशा कानून को लागू करने और स्थानीयता आधारित नियोजन नीति की मांग की है. इसे लेकर अलग से आंदोलन और हमले हेमंत सोरेन सरकार पर करते आ रहे हैं.