जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर शहर में युवाओं के बीच जिला पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. जहां पुलिस शहर के स्कूल कॉलेज और चौक चौराहों पर जाकर युवाओं को उनके भविष्य के प्रति जागरूक कर रही है. जिले के एसएसपी प्रभात कुमार हो या थाना प्रभारी सभी लोग इस अभियान से जुड़कर शहर के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
एसएसपी की पहल से भविष्य को लेकर पुलिस युवाओं को कर रही है जागरुक
इस अभियान से शहर के लोग भी काफी खुश दिख रहे हैं, लोगों का कहना है कि जहां पुलिस को देख युवा डर सहम जाते थे, आज वो युवा दोस्तों की तरह पुलिस से बातें करते हैं, एसपी का कहना है कि पुलिस भी एक आम व्यक्ति की तरह होते है और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि युवाओं को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करें और नशा से दूर रखें ,अपने आप अपराधी घटनाएं कम होने लगेगी.
जानें प्रभात कुमार के ट्रांसफर के बाद कौन संभालेगा बागडोर
वहीं दूसरी तरफ जेल से आये अपराधियों को भी पुलिस की ओर से मुख्य धारा में जुड़कर परिवार के साथ खुशहाली जिंदगी बिताने की जानकारी दी जा रही है. हालांकि एसएसपी प्रभात कुमार ने इसकी शुरुआत की थी, लेकिन अब उनका ट्रांसफर हो गया है, तो आनेवाले एसएसपी इस पहल को आगे बढाते हैं या नहीं ये आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा