रांची (RANCHI): यदि आप भी घर बैठे कमाना चाहते हैं पैसा तो आपने बिल्कुल सही क्लिक किया है. आज हम आपको यह बताएंगे की आप घर से बैठे बैठे ही कैसे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. बीते दिनों कोरोना आपदा के दौरान सभी ऑफिशियल काम ऑनलाइन ही किए गए. ऐसे में ऑनलाइन जॉब की उपयोगिता बढ़ी और इससे लोगों के समय और अतिरिक्त खर्चे का भी बचत हुआ. ऑनलाइन जॉब या ऑनलाइन काम पाना बेहद आसान है लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी चीजों की आपको जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले ऑनलाइन वर्क के लिए आपके पास एक पीसी (कंप्यूटर डेस्कटॉप) जरूरी है हालांकि आजकल स्मार्ट फोन भी पीसी की जगह ले चुके है. कई बड़े काम भी फोन के जरिए संपादित हो रहे हैं. ऐसे में आपको चाहिए स्मार्ट मोबाइल या कंप्यूटर. इसके बाद आपको जरूरत होगी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की ताकि आप जब कोई काम हाथ में लें तो उसे बीच में अधूरा स्लो इंटरनेट के कारण न छोड़ना पड़े. यदि आपका काम तय समय पर नहीं हुआ तो आपका प्रोफ़ाइल खराब माना जाएगा इसलिए वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता से तय समय पर करने की कोशिश करें.
जानिए डाटा एंट्री जॉब्स में क्या करना होता है ?
अगर आपकी टाइपिंग की स्पीड (minimum 25 WPM) भी है, तो आप डाटा एंट्री जॉब्स में अपना भविष्य बना सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता ज्यादा मायने नहीं रखती है. अगर आपके पास थोड़ी बहुत इंग्लिश और कंप्यूटर का ज्ञान है, तो आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं. जैसा की पहले किसी भी दस्तावेज को मशीन लेखन के रूप में लाने के लिए टाइप राइटर का इस्तेमाल किया जाता था. उसी तरह अब किसी भी दस्तावेज को डिजिटल बनाने के लिए कंप्यूटर पे टाइपिंग किया जाता है. टाइपिंग करने के इसी काम को डाटा एंट्री जॉब्स बोलते हैं. पद का नाम समय के साथ बदलता रहा है लेकिन सबका काम वही है, कंप्यूटर पे डाटा को लिख कर डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना. जब आप किसी डाटा एंट्री का काम लेगें, तो आपको भी कंप्यूटर पे टाइपिंग ही करना होता है. इसी को डाटा एंट्री जॉब्स बोलते हैं.
इस काम को कौन-कौन कर सकता है?
डाटा एंट्री का काम करने के किसी खास तरह के योग्यता की जरूरत नहीं होती है. आपके पास एक कंप्यूटर है और आप टाइपिंग करना जानते हैं. तो आप भी इस काम को कर सकते हैं, बशर्ते आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 25 WPM होनी चाहिए. इस काम को कोई भी कर सकता है, खास कर के महिलायें, रिटायर्ड बुजुर्ग, स्टूडेंट या फिर जिसे भी पार्ट टाइम पैसे कमाना हो.
इस काम का भविष्य कैसा है?
ये सवाल बहुत ही अच्छा है, आप में से बहुत से लोग इस सवाल का जबाब चाहते होंगे. जैसा की आप सब को पता है डिजिटल आंधी पूरे संसार में चल रही है. खुद को डिजिटल करने के साथ-ही-साथ अपने दस्तावेज को डिजिटल करना भी बहुत जरूरी है. तो इस से आप साफ साफ अनुमान लगा सकते हैं डाटा एंट्री वर्क आने वाले समय में कितना बढ़ने वाला है. एक उदाहरण के रूप में अगर देखा जाए, तो भारत जैसे देश में जहाँ डिजिटल भारत अभियान शुरू हुआ है. वहां जितने भी सरकारी दफ्तर है सबसे के पुराने दस्तावेज को डिजिटल किया जाना है. बहुत जगह काम शुरू भी हुआ है. अभी आने वाले कई सालों तक ये काम चलता ही रहेगा. अगर आप डाटा एंट्री में अपना समय देना चाहते हैं तो इसको शुरू करने में देर न करें.
डाटा एंट्री जॉब्स कितने प्रकार के होते हैं?
मूलतः डाटा एंट्री काम आपको दो तरीके से मिल सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन. आप इसमें पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरीके से जुड़ सकते हैं. नीचे कुछ डाटा एंट्री काम के प्रकार दिए गए है, जिनको देख आप समझ सकते हैं आपके लिए क्या सही होगा.
रेगुलर डाटा एंट्री जॉब्स- ये बेसिक डाटा एंट्री के श्रेणी में आते है, यहाँ आपको कुछ साधारण टाइप का टाइपिंग का काम किया जाता है. किसी पीडीएफ फाइल से वर्ड फाइल में एंट्री करना हो या किसी एक्सेल शीट में डाटा एंट्री करना हो. यहाँ कुछ जादा टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं होती है, आपको जो फाइल दिया जाएगा उसको टाइप करना होता है. इस बेसिक डाटा एंट्री के काम में आपको वर्ड प्रोसेसर ओर टाइपिस्ट के पद पे रखा जा सकता है. टाइपिंग के साथ आपको लेटर और ईमेल टाइप करने का काम भी मिल सकता है. इस काम को करने के लिए आपका व्याकरण और शब्दकोश अच्छा होना चाहिए. 20 से 50 रुपये पर पेज के हिसाब से आपको यहाँ पैसे मिल जायेंगे. डाटा एंट्री की संभावनाएं आज काफी ज्यादा है, बहुत से लोग घर बैठे काम कर के पैसा कमाना भी चाहते हैं. ऑनलाइन डाटा एंट्री के काम में ज्यादातर 2 तरह के काम मशहूर है. ऑनलाइन फोरम फिलिंग और ऑनलाइन सर्वे के द्वारा डाटा एंट्री कर के आप पैसा कमा सकते हैं. इस काम में आपको अपना फीडबैक देना होता है, एक फॉर्म को भरने में 5 से 10 का समय लग सकता है. 2 से 3 घंटे रोज काम कर के आप आसानी से 200 से 300 रुपए कमा सकते हैं. जैसे जैसे आपकी स्किल बढ़ती जाएगी आपका इनकम भी बढ़ता जाएगा.
माइक्रो जॉब्स- माइक्रो जॉब्स कहने का मतलब है काम समय में खतम होने वाला काम. जी है, माइक्रो डाटा एंट्री जॉब्स में कॉपी पेस्ट और Captchas फिलिंग जॉब्स आते है. जिसके लिए आपके किसी टेक्निकल स्किल या फिर टाइपिंग स्पीड की जरूरत नहीं होती है. कॉपी पेस्ट के काम में आपको एक वर्ड या इक्सेल फाइल दूसरे में कॉपी पेस्ट करना हो सकता है. अगर आप Captchas फिलिंग का काम करते है तो आपको हर दिन 50 से 100 Captchas भरना पर सकता है. ये बहुत ही आसान काम होता है जिसको करने के लिए आपको जादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है. Captchas फिलिंग की साइट्स आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी, जैसे Kolotibablo, MegaTypers, CaptchaTypers, Captcha2Cash, 2Captcha इत्यादि शामिल है.
डाटा फोरमेटींग - डाटा फोरमेटींग जॉब्स को करने के लिए आपके पास वर्ड डॉक्यूमेंट की थोड़ी बहुत ज्ञान होनी जरूरी है. यहाँ पे आपको जादा कुछ टाइप नहीं करना होता है, दिए गए वर्ड फाइल को सही से फोर्मेटिंग करना होता है. थोड़ी बहुत व्याकरण की अशुद्धियाँ भी आप चेक करना पड़ सकता है. जब आप डाटा एंट्री के काम में माहिर हो जाते है, तब जा कर इस तरह का काम आपको मिलता है.
कनवरटींग फ़ाइल - अगर आप फ्री लानसिंग के रूप में डाटा एंट्री का काम करते हैं, तो ज्यादा कर के आपको converting files के काम मिलते है. इसमे आपको कोई इमेज फाइल या स्कैन किया हुआ कोई बुक दिया जाता है, जिसे आपको वर्ड फाइल या पेज मेकर में टाइप करना होता है. बुक पब्लिशिंग हाउस इस तरह का काम ज्यादा करवाती है. इस काम को या तो आप उनके ऑफिस में बैठ कर या फिर अपने घर से भी कर सकते हैं. आपकी टाइपिंग स्पीड जितनी अच्छी होंगी आपको उतना जादा काम मिलेगा और आप इंकम कर पाएंगे.
ट्रांस क्रिप्शन जॉब्स - ट्रांस क्रिप्शन जॉब्स ये मेडिकल फील्ड में इस्तेमाल होने वाला डाटा एंट्री का काम है. अभी तक जितने भी तरीके मैंने बताए है उन सब से ज्यादा इसमें पेमेंट मिलता है. इस काम को करने के लिए मेडिकल क्षेत्र की थोड़ी बहुत ज्ञान आपको होनी चाहिए. पहले से रेकॉर्डे आडियो फाइल को सुन कर आपको टाइपिंग करना होता है.
डाटा एंट्री सॉफ्टवेयर- CRM का नाम आप सब ने सुना होगा. ये एक तरह का रिकार्ड संधारण करने का सॉफ्टवेयर होता है. जो की आज कल बड़ी बड़ी कंपनी इस्तेमाल कर रही है. CRM सॉफ्टवेयर में डाटा को एंट्री करने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत हर कंपनी को होती है. ये अलग अलग जगहों पर भिन्न भिन्न तरीकों के रूप में इस्तेमाल होता है. अगर आप किसी ए-कॉमर्स साइट के लिए काम करते है तो आपको प्रोडक्ट एंट्री कर काम मिल सकता है. किसी HR की कंपनी में आपको पेरॉल एंट्री काम मिल सकता है. लीगल सेक्टर हो या फिर इन्श्योरेन्स सेक्टर हर जगह इस तरह के काम किए जाते है. इन सब के अलावा सरकरी और गैर-सरकारी कंपनी में भी ऐसे जॉब होते है. आपको बस अपने हिसाब से जॉब्स को ढूँढना होता है.
जानिए किस तरह के काम ऑनलाइन किए जाते है.
वैसे तो आनलाइन वर्क में संभावनएं बहुत है लेकिन कुछ खास क्षेत्र में इसके अवसर अच्छे परिणाम देते है. जैसे विदेशी भाषाओं का हिन्दी ट्रांसलेशन, कंटेन्ट राइटिंग, स्टोरी राइटिंग, डाटा एंट्री, वॉयस ओवर, यू ट्यूब एडिटर इत्यादि. ये सभी काम आप घर बैठे बैठे कर सकते है वो भी स्मार्ट वर्क से. इसमे कोई हैरान होने की बात नहीं हैं. आप इजी स्टेप को फॉलो करके नौकरी से कई गुना ज्यादा पैसा कमाई कर सकतें हैं. दुनिया में बहुत लोग हैं जो इस तरह के ऑनलाइन काम करके अच्छा खास पैसा कमा रहे हैं. वे सभी लोग नेटवर्क बिसनेस का काम, ऑनलाइन वर्क करते हैं. लाखो रुपये कमाई नही होगी तो भी उस पैसे से लाइफ में सभी प्रॉब्लम का हल कर सकतें हैं. इसके लिए आपको कुछ पैसा देने की जरुरत नहीं हैं आप कहीं ही रह कर एक रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन जॉब कर सकतें हैं. ये सब वेबसाइट सहीं हैं. अगर आपको किसी भी वेबसाइट पर भरोसा नहीं हैं तो सही तरीका से जाँच करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन करें अन्यथा किसी अन्य साईट को सेलेक्ट करें. अगर आपको कंपनी पर विश्वास नहीं हैं तो उस कंपनी का गवर्नमेंट रजिस्टर नंबर पता कर सकते है. आज मै अपको बताने जा रही हूँ ऑनलाइन जॉब करने के लिए 5 वेबसाइट के नाम जिनमे रजिस्टर कर के पैसा कमाया जा सकता हैं. इनमे से जो साईट आपको पसंद हैं और आप उसी साईट पर रजिस्टर होने के बाद वर्क करें.
अपवर्क upwork
अपवर्क से भी कई तरह के अनलाइन जॉब प्राप्त किया जा सकता है. हिन्दी इगलिश कंटेन्ट राइटिंग, ट्रांसलेशन, और मुख्य रूप से डट एंट्री जॉब्स. अपवर्क से भी डाटा एंट्री करके पैसा कामया जा सकता हैं. इसमे अगर आप अंग्रेजी में अछि टाइपिंग कर सकते है तो यह साईट आपके लिए हैं | इस वेबसाइट के द्वारा डाटा एंट्री का काम किया जाता हैं . इस साईट की कहानी एक दशक पहले शुरु हुआ था. इस पर अकाउंट रजिस्टर करके आप जॉब प्राप्त कर सकतें हैं. अकाउंट रजिस्टर करने के लिए upwork.com पर जाये.
फ्रीलांसर (freelancers)
इस वेबसाइट के द्वारा भी आप पैसा कामाई कर सकते हैं . अगर आप चाहते हैं की ऑनलाइन पैसा कमाई करे तो यह आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म हैं. सबसे मुख्य बात यह है की आप इसपर वर्क मोबाइल से भी कर सकते हैं. क्यूंकि इसके लिए एंड्राइड मोबाइल एप्प भी हैं. जो लोगों को आसान तरीका से सुविधा देता है. freelancer.com के द्वारा 150 डालर से अधिक पैसा पर डे कामाई कर सकते हैं.
Fiverr
इस साईट पर टाइपिंग करके पैसा कमाया जा सकता है | fiverr सभी को ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देती है. इस साईट की शुरुआत एक फ़रवरी 2010 में हुआ था. इस साईट का मकसद भी हैं की लोगों को रोजगार देना. अगर आपको ज्वाइन करना है तो fiverr के ऑफिसियल साईट fiverr.com साईट पर विजिट कर सकतें हैं |
Axion data entry
अक्सीओन लोगों को डाटा एंट्री करने का सर्विस provide करती हैं. इससे आप गवर्नमेंट सर्विस जैसा पैसा कमाई कर सकते हैं. अक्सीओन डाटा एंट्री ने अपने ग्राहकों को प्रोजेक्ट प्लान पर वर्क कराती है . आज के समय में डाटा एंट्री यानि की स्मार्ट वर्क करके पैसा कामया जा सकता है. अगर आपको टाइपिंग का स्पीड अच्छा है तो axiondata.com पर विजिट करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
monsterindia
मोंस्टर भी बहुत सारे कंपनी में जॉब देती हैं. अगर आप बेरोजगार हैं तो मोंस्टर आपके लिए सबसे अच्छा साईट है. जो सभी एजुकेशन के जॉब provide करती है. बस इसके लिए मोंस्टर के साईट पर विजिट करना होगा. मोंस्टर साईट पर अकाउंट रजिस्टर करने के बाद अपनी पूरी जानकारी इस साईट पर डालकर सबमिट करना पड़ता है. इसके बाद ईमेल के द्वारा सूचना प्राप्त होगी. अकाउंट रजिस्टर करने के लिए monsterindia.com जा सकते हैं.
indeed
indeed पर अकाउंट बनाकर जॉब प्राप्त किया जा सकता है. यह साईट टॉप साईट में से एक है. इस साईट पर बायोडाटा अपलोड करने के बाद ईमेल से मेल प्राप्त करके जॉब हासिल करें. इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर जॉब सर्च करें. सबसे पहले indeed.co.in पर जाकर अकाउंट creat करें.