देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला प्रशासन आगामी चुनाव के लिए तैयार है. चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए समाहरणालय से आज जिला उपयुक्त विशाल सागर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया. यह रथ जिला के सभी प्रखंडों में एवं सभी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को अपने अधिकार के बारे में बताएगी.
मतदान के बाद मतदाता अपने उम्मीदवार को किए गए मत को देख सकते हैं
आगामी होने वाला चुनाव EVM के द्वारा कराया जाएगा. इसके अलावा VVPAT का भी उपयोग किया जाएगा. ऐसे में मतदाता किस उम्मीदवार को अपना दिया हैं. इसकी पुष्टि के लिए वो VVPAT मशीन में देख सकते हैं. मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को 7 सेकंड तक VVPAT में देखकर संतुष्ट हो सकते हैं कि वह किस उम्मीदवार के पक्ष में अपना मतदान किया है. आज निकाली जागरूकता रथ के माध्यम से नए मतदाताओं EVM के बारे में भी बताया जाएगा. आपको बता दें कि यह वर्ष झारखंड के लिए चुनावी वर्ष है. क्योंकि इस वर्ष में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव यहां होना है. ऐसे में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा