गुवाहाटी (Guwahati) : असम में लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है. वैसे पहले से ही वहां बड़ी संख्या में बांग्लादेश से आए अवैध तरीके से घुसपैठिए वहां वर्षों से रह रहे हैं. असम की भाजपा सरकार उन्हें चिन्हित कर वापस भेजने का कार्यक्रम बना रखी है. इधर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी के बाद भी बांग्लादेशी असम में घुसने का प्रयास कर रहें हैं.
असम में घुसपैठ की ताजा घटना के बारे में जानिए
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए का मामला राजनीतिक चर्चा का विषय बना हुआ है. यह एक बड़ा विषय बनकर अभी छाया हुआ है. बांग्लादेश से घुसपैठिए पश्चिम बंगाल, असम के रास्ते भारत में प्रवेश कर जाते हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने यह पहले ही स्वीकार किया है कि असम में बड़ा संकट है. वहां 40 प्रतिशत घुसपैठिए हैं.
बीती रात अंधेरे का लाभ उठा कर बांग्लादेश से एक परिवार अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर असम के निचले इलाके में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. इस प्रयास को असम की पुलिस ने विफल कर दिया है. असम के मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त निर्देश दे रखा है कि कोई भी घुसपैठिया असम राज्य में प्रवेश नहीं कर सके. जिन्हें घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया है. उनके नाम हैं सुमोन हुसैन, सुहाना खातून और ईवा. इन्हें वापस बांग्लादेश भेजने का काम किया जा रहा है.