पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्या के समाधान के लिए किसान ब्रिगेड लगातार काम कर रहा है.इस क्षेत्र के किसान के लिए पानी,बिजली,समय पर धान के पैसे के अलावा सभी अन्य मामलों को लेकर समय समय पर आंदोलन कर किसनों की समस्या हल करने की कोशिश की जा रही है.किसान ब्रिगेड के गठन के बाद से क्षेत्र के किसानों में एक उम्मीद जगी है की उनके मामले को लेकर कोई ऐसा संगठन है जो काम कर रहा है.किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय सिंह किसानों के मुद्दे को लेकर संवेदनशील है. उनका साफ कहना है कि जब क्षेत्र के किसानों के खुशहाली के लिए वह लगातार काम रहे है.
इसी कड़ी में रविवार को शिव मंदिर स्थित संस्कार भवन में किसान ब्रिगेड हैदरनगर प्रखंड इकाई के तत्वावधान में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जवाहर अग्रवाल और संचालन शिवपुजन सिंह ने किया.इस बैठक में हैदरनगर प्रखंड के सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बारी बारी से अपनी वक्तव्य को रखा.
किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने हुसैनाबाद में आयोजित ऐतिहासिक किसान महापंचायत को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया.उन्होंने कहा कि आज पलामू जिला सहित पूरा हुसैनाबाद विधानसभा के जनता इस समय भूमि गड़बड़ी, रि सर्वे, गलत बिजली बिल, बालू की समस्या, अवैध खनन, पेयजल, सरकारी कार्यालयों में फैला भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं.
आप सभी के हक और अधिकार का लडा़ई किसान ब्रिगेड लड़ रही है और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगा. हमारी विचारधारा हर वर्ग को साथ लेकर चलने की है.हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पांचों प्रखंडों में किसान ब्रिगेड कमेटी का गठन हो चुका है.अब हम सभी का दायित्व बनता है कि हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर गरीबों को मदद करें और हमारी विचारधारा से उन्हें अवगत कराएं.