दुमका (DUMKA) : आज दुमका पुलिस की तत्परता की हर तरफ सहारना हो रही है. इसे पुलिस की तत्परता ही माना जाए कि 24 घंटे के भीतर अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है.
दरअसल कल देर रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला निवासी फारुख अंसारी ने थाना को जानकारी दी कि बरमसिया गांव के समीप उनके पिता 60 वर्षीय लालू मियां को कुछ अपराधियों ने स्कॉर्पियो से अपहरण कर लिया और 3 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है. फारुख ने इस बाबत कर देर रात ही शिकारीपाड़ा थाना में अपहरण और फिरौती की मांग की प्राथमिकी दर्ज कराई.
तत्काल हरकत में आई पुलिस
मामला अपहरण का था. इसे देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अपहृत लालू मियां के पुत्र फारूक अंसारी को यह सलाह दी कि लगातार अपहर्ताओं से फोन पर संपर्क स्थापित करते रहे. फोन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के चकतरना गांव से लालू मियां को बरामद कर लिया. इसके साथ ही पांच अपहरणकर्ता प्रकाश मुर्मू , मुजफ्फर अंसारी, तनवीर आलम, अशोक कुमार मंडल और शमशेर अंसारी सभी पालोजोरी थाना क्षेत्र के हैं, उन्हें गिरफ्तार किया.अपहर्ता के चंगुल से छूटकर आया लालू मियां ने कहा कि स्कॉर्पियो में बैठाने के बाद उन लोगों ने मारपीट की और कहा कि जल्द से पैसा मांगा कर दे.
पुलिस कर रही जांच
शिकारीपाड़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नुर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार लालू मियां के अपहरण की वजह क्या थी. क्योंकि वह कोई बहुत पैसे वाला व्यवसायी या किसान नहीं है. अपहरणकर्ताओं को किसने लालू मियां को उठाकर ले जाने और फिरौती मांगने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और एक बाइक भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक अन्य अपराधी भी फरार है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. छापामारी दल मे एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम, एसआई पंकज कुमार, मनोज करमाली सहित पूलिस बल मौजूद थे.
रिपोर्ट. पंचम झा