☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

खूंटी: हाइड्रा क्रेन के साथ चालक का अपहरण, मालिक से मांगा एक करोड़ फिरौती, तीन गिरफ्तार

खूंटी: हाइड्रा क्रेन के साथ चालक का अपहरण, मालिक से मांगा एक करोड़ फिरौती, तीन गिरफ्तार

खूंटी(KHUNTI):NH पर सक्रिय सड़क लुटेरे अब अपहरण कर फिरौती की भी मांग करने लगे हैं. फिरौती भी कोई छोटी मोटी रकम नहीं बल्कि एक करोड़ रुपये. ऐसा ही एक मामले का उद्भेदन खूंटी SDPO अमित कुमार ने किया है. दरअसल गोड्डा से एक टेलर में हाइड्रा क्रेन मशीन को लोड कर उड़ीसा के झाड़सुगड़ा ले जाने के दौरान गत 29 मार्च को खूंटी में अज्ञात अपराधियों द्वारा गाड़ी सहित हाइड्रा क्रेन और उसके चालक को अपने कब्जे में कर लिया था.  हाइड्रा क्रेन और चालक को छोड़ने के एवज में उसके मालिक से फिरौती के रुप में एक करोड़ रुपए की मांग की जा रही थी. हाइड्रा मालिक छपरा बिहार निवासी राजेश कुमार सिंह ने  खूंटी थाना में शनिवार को लूट सहित अपहरण का मामला दर्ज  कराया. मामला दर्ज होने के बाद  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर अगवा हाइड्रा क्रेन और उसके चालक को कर्रा के जंगली क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया.  साथ ही तीन अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

आल्टो कार, एक स्कूटी और तीन मोबाईल बरामद 

गिरफ्तार अपराधियों में कांड के मुख्य मास्टरमाइंड खूंटी जन्नतनगर के नदीम अंसारी उर्फ बिल्लु सांडा, रांची के अनगड़ा थानांतर्गत महेशपुर गांव के इमरान खान उर्फ गुड्डु एवं खूंटी जन्नतनगर के एजाजुल अंसारी उर्फ मोनु अंसारी शामिल हैं.  इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अपहरण में उपयोग किए गए एक आल्टो कार, एक स्कूटी और फिरौती मांगने में उपयोग करने वाले तीन मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.  मामले का उद्भेदन एसडीपीओ अमित कुमार ने रविवार शाम खूंटी थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. 

चालक के भाई ने 35 हजार रुपया लुटेरों के बैंक खाते में भेजा 

एसडीपीओ ने बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र से गाड़ी सहित हाइड्रा क्रेन और चालक को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता चालक के मोबाइल से हाइड्रा मालिक को फोन कर फिरौती की मांग की गई.  बताया गया कि हाइड्रा क्रेन को कर्रा के एक जंगली क्षेत्र में उतारकर अपहरणकर्ता उसके चालक को अपने साथ जप्त अल्टो कार में घुमा फिरा रहे थे.  इसी दौरान चालक को गुमला भी ले जाया गया और वहां चालक के एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपए निकलवाया गया, साथ ही चालक के भाई को फोन कर चालक को छोड़ने के लिए उससे एक लाख रुपए की मांग की गई.  इसपर चालक के भाई द्वारा अपहरणकर्ताओं द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में 35 हजार रुपए डाला गया.  पुलिस ने बैंक अकाउंट में डाले गए हैं इस राशि को भी जप्त कर लिया है.  

हातुदामी जंगल से मास्टर माइन्ड गिरफ्तार 

बताया गया कि मामला खूंटी पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी का गठन किया.  एसआईटी में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्तचरों से मिली सूचना के आधार पर हातुदामी जंगल में छापामारी कर वहां छिप कर रह रहे मुख्य मास्टरमाइंड नदीम अंसारी और इमरान खान को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया.  बाद में तीसरे आरोपित एजाजुल अंसारी को खूंटी पिपराटोली के समीप से गिरफ्तार किया गया.  छापामारी दल में खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार, तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एससी एसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि अजय कुमार शर्मा, पुअनि विश्वजीत ठाकुर, पुअनि रंजीत किशोर, पुअनि रवि कुमार सोनी, पुअनि राजेश कुमार हाजरा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. 

 

Published at:02 Apr 2023 08:09 PM (IST)
Tags:KHUNTI NEWSKHUNTI SDPOKHUNTI POLICEKhunti Kidnap Newsखूंटी में अपहरण जंगल में अपराधियों ने किया अपहरण
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.