धनबाद(DHANBAD): अभी उसकी उम्र केवल 9 साल है. नाम है ख़ुशी, वह कहती है कि उसे देश के लिए कुछ करना है और वह करके ही रहेगी. आत्मविश्वास से लबरेज इस छोटी बच्ची की आंखों में कई सपने तैर रहे हैं. इसके लिए वह हाड़-तोड़ मेहनत कर रही है. प्रतिदिन 5 घंटा प्रैक्टिस करती है. वह कहती है कि घर परिवार से लेकर बाहर के लोगों का बहुत सपोर्ट मिल रहा है. मनोबल भी लोग बढ़ा रहे हैं. अभी तक 2 नेशनल गेम खेल चुकी हूं. तीसरे में हिस्सा लेने के लिए जा रही हूं. उम्मीद है कि यहां से भी मेडल प्राप्त कर ही आएगी. पिछले साल गोल्ड मेडल जीतने के बाद कोयलांचल में खुशी का नाम छा गया था.
सभी रखते ख़ुशी का ख्याल
लोग उसे शुभकामना देने और उसका हौसला अफजाई करने उसके घर पहुंच रहे थे. इसी क्रम में खुशी को सहायता करने और उसका उत्साह बढ़ाने के लिए किंग्स ऑर्गेनिक (कोपल) के मालिक सह वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने उसे अपनी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बनाया. तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही खुशी की आर्थिक मदद भी की. खुशी भी उनके इस सहयोग के प्रति आभार जताती है और कहती है कि किसी का विश्वास टूटने नहीं देगी. खुशी के पिता का कहना है कि इस बच्ची में कुछ तो अलग है, जो कहीं भी रहती है, अलग दिखती है. कठोर मेहनत कर रही है और देश के लिए कुछ करने का जज्बा इसके मन में देखकर हमें भी काफी अच्छा लगता है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष