धनबाद (DHANBAD) : शादियों को लेकर बाजार बम बम था, लोगों की व्यस्तता भी थी. जिनके घरों में शादियां थी, वह तो व्यस्त थे ही, बाकी लोग भी शादी अटेंड करने में लगे रहते थे. एक-एक व्यक्ति को एक दिन में तीन-चार जगह पर पहुंचाना पड़ता था. लेकिन अब खरमास की शुरुआत हो गई है. रविवार से हिंदू परिवारों में शादी विवाह और मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई है. अगले एक महीने तक वैवाहिक आयोजन नहीं होंगे.
मांगलिक कार्य करना माना गया है वर्जित
हिंदू शास्त्रों में खरमास के दौरान शादी, विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य करना वर्जित माना गया है .14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा. उसके साथ ही मांगलिक कार्य फिर शुरू हो जाएंगे. 17 जनवरी से शादी विवाह शुरू होंगे और 11 मार्च तक 24 शुभ मुहूर्त रहेंगे. अगले साल में जून में भी शादियां नहीं हो सकेंगी. ऐसा इसलिए कि अश्विनी नक्षत्र और शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे. शुक्र का तारा अस्त होने से शादियां नहीं होती हैं.29 अप्रैल को सूर्य के नजदीक शुक्र ग्रह आ जाएगा, इस वजह से दोनों 61 दिनों तक अस्त रहेंगे. इस बार अक्षय तृतीया पर भी 10 मई को शुक्र ग्रह अस्त रहने के कारण शादी का मुहूर्त नहीं है. फिर 28 जून को शुक्र ग्रह का उदय होगा, फिर शादियां शुरू हो जाएगी और 15 जुलाई तक मुहूर्त रहेंगे.
लग्न का शुभ मुहूर्त
जनवरी महीने में 17, 18, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 तारीख को लग्न का मुहूर्त है. फरवरी महीने में 6, 7, 8 ,12 ,13 ,18, 19, 24, 25 ,26 व 27 तारीख को विवाह होंगे. फिर मार्च महीने में 2,4,6,7 व 11 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो