रांची(RANCHI): 2024 चुनाव से पहले सभी विपक्षी दल के नेता एक मजबूत गठबंधन बनाने पर जोर दे रहे है. इसमें आप पार्टी के प्रमुख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सभी विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर रणनीति तैयार करने में जूटे है. इसी मुहिम को लेकर अरविन्द केजरीवाल झारखंड पहुंचे है. अरविन्द केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत माँद भी झारखंड आए है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अरविन्द केजरीवाल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. केजरीवाल के दौरे से विपक्षी एकता के साथ साथ आप पार्टी को भी ऊर्जा मिलेगी.
अरविन्द केजरीवाल रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से सीधे रेडिशन ब्लू होटल गए जहां रात्री विश्राम करेंगे. शुक्रवार को अरविन्द केजरीवाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एक बैठक दोपहर दो एक बजे होगी. जिसके बाद दो बजे संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे. अरविन्द केजरीवाल विपक्षी एकता के साथ साथ दिल्ली में lg और सरकार के बीच तकरार के मुद्दे पर भी हेमंत सोरेन से समर्थन की अपील करेंगे. अब तक LG और दिल्ली सरकार के बीच तकरार पर अरविन्द केजरीवाल को कांग्रेस साहित कई दल समर्थन दे चुकी है.
अब इस बैठक के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा कि आखिर बैठक में किन किं मुद्दों पर बात हुई है. जब प्रेस वार्ता करेंगे उससे कई बात स्पष्ट हो जाएगी. आखिरकार क्या हेमंत सोरेन सीएम अरविन्द को समर्थन देंगे या नहीं. जिस तरह से 2024 को लेकर सभी विपक्ष एक साथ मंथन कर रहा है अगर बात बनती है तो यह भाजपा के लिए एक परेशानी बन सकती है. अगर हम बात बिहार की करें तो 12 जून को बिहार में विपक्षी दल के नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है.