☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

दिल्ली अध्यादेश के बहाने केजरीवाल पहुंचे रांची, मुख्यमंत्री हेमंत से मिलकर विपक्षी एकता को मजबूत करने की कही बात 

दिल्ली अध्यादेश के बहाने केजरीवाल पहुंचे रांची, मुख्यमंत्री हेमंत से मिलकर विपक्षी एकता को मजबूत करने की कही बात 

रांची(RANCHI):  दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच तकरार कम नहीं हो रही है. अब केंद्र सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दल को एकजुट करने की कोशिश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भागवान मांद और सांसद संजय सिंह ने झारखंड के cm हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. केंद्र सरकार के खिलाफ अब तक अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल का समर्थन मिल गया है. अब हेमन्त सोरेन से भी इस मुद्दे पर बात हुई है. बता दे कि दिल्ली सरकार को कोर्ट से अधिकारियों के तबादले का अधिकार मिला था लेकिन केंद्र सरकार ने एक बिल संसद से पास कर अधिकारी के ट्रासंफर पोस्टिंग की जिम्मेवारी वापस LG को दिया है. जिसके बाद से दोनों सरकार और LG के बीच तना तनी देखी जा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा कि जो चर्चा हुई वह सकारात्मक है. उन्होंने कहा कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और कहा कि जनता जो सरकार चुनती है उसे काम करने का पूरा हक़ मिलना चाहिए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मोदी सरकार ने रात के अंधेरे में एक अध्यादेश लाकर खारिज कर दिया.

अब बिल लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इस अध्यादेश को राज्यसभा में खारिज किया जा सकता है.  लोकसभा में भाजपा बहुमत में है लेकिन राज्य सभा में भाजपा के पास सीट नहीं है. सभी विपक्षी दल एक साथ होकर इस बिल को रद्द करा सकते है. उन्होंने कहा आज यह बिल दिल्ली के लिए लाया गया है लेकिन वो दिन दूर नहीं जब वैसा कानून किसी दूसरे राज्य के लोगो के लिए भी ला सकते है. इसके लिए झारखंड सरकार ने समर्थन दिया है इसका मतलब झारखंड की जनता ने समर्थन दिया है इसके लिए पूरे झारखंड के लोगों का शुक्रिया. 

केंद्र सरकार चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना चाहती है: हेमन्त सोरेन

Cm हेमन्त सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना चाहती है. यह लोग गैर भाजपाइ सरकार को तंग करते है. केंद्र सरकार संघीय ढांचा की बात जरूर करती है लेकिन काम इसके उलट होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार काम कर रही है यह सही नहीं है.लोकतंत्र में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और संदद सब ज्यादा जनता का वेल्यू है.जनता सर्वपरि है.

उन्होंने कहा कि 28 तारीख को लोकसभा का उद्घाटन किया गया लेकिन उस लोकसभा के पास में कई ऐसी घटना घटी जो देश को शर्मिंदा करने जैसी थी.किसी चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना मतलब सीधे जनता पर प्रहार करना होता है.उन्होंने कहा केंद्र सरकार के खिलाफ कैसे लोकतांत्रिक तरीके से काम करें इसके लिए संगठन में बात करेंगे. गुरूजी से चर्चा करेंगे कि आखिर लोकतांत्रिक ढांचे को कैसे बचाया जा सके.

इस देश को अलग करने में बलिदान और योगदान हमारे पूर्वजों ने दिया है. उनकी कुर्बानी का भी मज़ाक उड़ाने की कोशिश हो रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए कोशिश सभी को मिलकर काम करेंगे. दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली में सभी जगह से लोग पहुंचते है.लेकिन वहां जिस तरह से केंद्र सरकार काम कर रही है वह वहां के सभी लोगों के लिए घातक है. CM केजरीवाल पर जिस तरह से केंद्र सरकार प्रहार कर रही है उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

भाजपा का काम लोकतंत्र के लिए घातक: पंजाब के मुख्यमंत्री: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम किसी निजी काम को लेकर देश में नहीं घूम रहे है. लोकतंत्र को बचाने के लिए  काम कर रहे है. जिस तरह से कुछ दिन पहले पहलवान गंगा में अस्थि बहाने गए थे लेकिन समय रहते अगर हम जागे नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब लोकतंत्र की अस्ति बहाने लिए जाना होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा काम कर रही है वह लोकतंत्र के लिए घातक है. आपस की लड़ाई चलती रहती है लेकिन जब देश की बात आई तब सभी लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब चुनाव में नहीं जीतती है तो तोड़ कर सत्ता में आती है. देश किसी के बाप की जागीर नहीं है,यह देश हमें शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु,बिरसा मुंडा जैसे लोगों की शहादत से मिला है. जनता भिखारी को भी ताज पहना देती है और राजा को भी भिखारी बना देती है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन 

Published at:02 Jun 2023 03:01 PM (IST)
Tags:jharkhand ranchi cm hemant KejriwalChief Minister Hemantarvind kejriwal
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.