धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल में मंगलवार को भक्ति का माहौल था. लोग या तो गंगा स्नान को एक दिन पहले ही निकल गए थे, या घरों में सुबह-सुबह स्नान, ध्यान कर सूतक के पहले पूजा पाठ की. बहुत से लोग नदी स्नान को घर से परिवार संग निकले. धनबाद के दामोदर नद पर आज भारी भीड़ जुटी. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग ,क्या महिलाएं हजारों -हजार की संख्या में दामोदर नद पहुंचे और दामोदर में डुबकी लगाई. दीप दान किए ,सूर्य भगवान को अर्ध्य दिए और घर परिवार की समृद्धि की कामना की. आज चंद्रग्रहण भी लग रहा है, उसके पहले सूतक लग गया है.
ग्रहण के 9 घंटा पहले लग गया था सूतक
पंडितों के अनुसार यह सूतक ग्रहण के 9 घंटा पहले लगा है. इसलिए देर तक सोने वाले लोग भी आज सुबह उठ गए और सूतक के पहले अपने दिनचर्या को पूरा किया. जो लोग घर से बाहर नहीं जा पाए, वह घर के जल में ही गंगाजल मिलाकर पवित्र स्नान किया और दान पुण्य कर पुण्य के भागी बने. आज कार्तिक पूर्णिमा है, इस दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है. लेकिन जो गंगा के पवित्र स्नान से वंचित रह गए, वह स्थानीय स्तर पर ही स्नान, ध्यान और दान कर पुण्य कमाया. धनबाद के दामोदर नद पर अद्भुत नजारा था. महुदा ,मैथन में भी सुबह चार बजे से ही लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.
दामोदर पर दिखी हज़ारों की भीड़
लोग हजारों की संख्या में स्नान दान करने दामोदर नद पहुंचे थे. दामोदर नदी के पास दुकानें भी सज गई थी और लोग भारी उत्साह के साथ पहुंच रहे थे. सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे. बता दें कि कोयलांचल के जो लोग गंगा स्नान करने नहीं जा पाते, वह नजदीक के बराकर और दामोदर नदी में डुबकी लगाकर ईश्वर का ध्यान करते हैं, दान पुण्य करते है.यह परंपरा बहुत पहले से ही चली आ रही है. युवा वर्ग भी इसका निर्वहन कर रहा है.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद
