चाईबासा (CHAIBASA) : कहते हैं कि कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं. पुलिस अगर किसी अपराधी के पीछे पड़ जाए तो उसे पताल लोक से भी ढूंढ के निकाल लेती है. ऐसा ही एक मामला चक्रधरपुर से सामने आया. यहां 11 दिन पहले हुए हिन्दुवादी नेता कमलदेव गिरी के हत्यारा का मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान को यूपी पुलिस ने बलिया से गिरफ्तार किया है. चर्चा है कि आरोपी सतीश प्रधान यूपी के बलिया में रहने वाला किसी शिक्षक के घर में शरण लेने के लिए अंतिमबार अपने फोन का इस्तेमाल किया, जिसके लोकेशन को ट्रैक कर पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही.
मोबाइल लोकेशन से मिली पुलिस को मदद
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में विगत 12 नवंबर को गिरिराज सेना के प्रमुख सह युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी को आपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया था. अपराधियों ने मौका देख कमलदेव पर अंधाधुन फायरिंग की, जिसके बाद अस्पताल पहुंचने के क्रम में नेता कमलदेव की मौत हो गई थी. इनकी मौत के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश था. इनके समर्थक और भाजपा लगातार पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी बीच पुलिस को आरोपी के मोबाइल नंबर के चालू होने का पता चला. उसका लोकेशन ट्रैक किया गया और उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार किया गया.
तीन दिनों तक चलता रहा चोर-पुलिस का खेल
मामले को लेकर कार्रवाई के लिए एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर द्वारा एसआईटी का गठन किया था. लगातार छानबीन के बाद टीम उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंची पुलिस को मुख्य आरोपित सतीश प्रधान के होने की सूचना मिली थी. तीन दिन से चाईबासा पुलिस बलिया पुलिस की मदद से आरोपित की तलाश में जुटी थी. अपराधी भी लगातार अपनी जगह बदल रहा था. लेकिन पुलिस भी लगातार दबिश बना रही थी, वह दो बार पुलिस के हाथ आते-आते बच निकला. सोमवार रात पुलिस को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके चाईबासा पुलिस उसे लेकर चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि कमलदेव गिरी की हत्या का मुख्य आरोपी सतीश प्रधान को पुलिस ने यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का पूरा खुलासा हो जायेगा. बुधवार की शाम तक प्रेसे कांफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी भी दी जाएगी .
कई राजनीतिक पार्टी से है आरोपी के कनेक्शन
कमलदेव गिरी के हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सतीश प्रधान की पकड़ राजनीतिक पार्टियों में अच्छी है. जिसके फोटो जोर शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. फोटो में आरोपी न केवल भाजपा बल्कि झामुमो नेताओं के साथ भी कई कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आ रहा है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा