रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया. अब सभी की नजर चार तारीख को आने वाले परिणाम पर टीकी है. आखिर किसके सर जीत का सेहरा सजने वाला है. यह चर्चा हर ओर शुरू है. हालांकि एग्जिट पोल में एनडीए बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है. लेकिन झारखंड में एनडीए को झटका लग सकता है. पिछली बार के मुकाबले इस बार पाँच से सात सीट की कमी आ सकती है. झारखंड की कई सीट पर मोदी मैजिक काम नहीं आया है. बल्कि कल्पना को अपना कल मान कर जनता ने भरोसा जताया है.
इससे साफ है कि झारखंड में कल्पना सोरेन का नाम एक बड़े नेता में शामिल हो गया है. यह देखने को भी मिला, जब शनिवार को दिल्ली में इंडिया की बैठक थी तो कल्पना सोरेन, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ बैठी हुई नजर आई. यह तस्वीर सामने आने के बाद ही चर्चा शुरू हो गई की कल्पना के हाथ झारखंड की कमान आने वाले दिनों में दिख सकती है. इंडी गठबंधन का झारखंड में नेतृत्व भी कल्पना के हाथ में है.
ठीक चुनाव से पहले हेमंत की गिरफ़्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने पार्टी और गठबंधन की कमान अपने हाथ में लेकर मोर्चा खोला था. यह चुनाव में काफी फायदेमंद भी माना जा रहा है. एग्जिट में ही झारखंड में इंडी गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है. हालांकि अभी चार तारीख को परिणाम क्या होगा इसपर सभी की निगाह है. अगर एग्जिट के बराबर भी सीट आती है तो पिछले बार के मुकाबले गठबंधन बढ़त में रहेगा.