रांची(RANCHI): पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर दिया है. करीब पाँच हजार पन्ने की चार्जशीट इस पूरे प्रकरण को लेकर दाखिल किया गया है. अब पाँच हजार पन्ने में और भी कई लोगों के नाम सामने आने वाले है. बताया जा रहा है कि कथित जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का भी नाम है. इस बीच गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि अभी इस पूरे खेल में शामिल लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे. साथ ही निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि कल्पना बुरी तरह से फस गई है.
निशिकांत दुबे ने कहा कि पाँच हजार पन्नों के चार्ज शीट से अभी कई चीजे निकल कर सामने आएगी. हेमंत सोरेन तो जेल में बंद है. लेकिन अभी पीछे पीछे सोरेन परिवार के सभी सदस्य भी होटवार तक पहुँच जाएंगे. उन्होंने कल्पना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सभा में आँसू बहा रही है. लेकिन अब चार्ज शीट में नाम आ गया है, वह बुरी तरह से फंस चुकी है. पूरे परिवार के लोग सिर्फ लूट और झूठ में विश्वास रखते है.सीता सोरेन को छोड़ कर परिवार सिर्फ लूटने में विश्वास रखता है.
निशिकांत दुबे ने यह भी दावा किया कि ईडी को हेमंत सोरेन के करीबी रहे अभिषेक श्रीवास्तव ने कई जानकारी दी है. सिर्फ एक बड़गाई अंचल की जमीन ही हेमंत के कब्जे में नहीं है. बल्कि और भी कई ऐसी जमीन है जो हेमंत सोरेन और उनके परिवार के लोगों के कब्जे में है. सोरेन परिवार ने सत्ता में रहते हुए पद का खूब दुरुपयोग किया है.अपने ताकत का इस्तेमाल कर जमीन पर कब्जे का काम किया गया है. गरीबों की जमीन को लूट कर अपना घर भरने का काम किया है.
बता दे क 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन पर बड़गाई अंचल से जुड़ी 8.50 एकड़ जमीन के कब्जे का आरोप लगा है. जिसके बाद जांच तेज हुई और दो बार की पूछताछ में ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ़्तारी के बाद रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ चली थी. जिसके बाद अब कोर्ट में ईडी ने दो दिन पहले ही चार्जशीट दाखिल किया है. करीब पाँच हजार पन्ने की चार्ज शीट हेमंत सोरेन,विनोद सिंह,राजकुमार कुमार पाहन सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.