रांची(RANCHI): झारखंड में हाल के दिनों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कल्पना सोरेन अब राष्ट्रीय राजनीति में कदम रख सकती है. पड़ोसी राज्य बिहार में होने वाले चुनाव से इसकी शुरुआत की जाएगी. इसके बाद एक-एक कर सभी राज्य में झामुमो संगठन बनाने पर जोर देगी. इसकी कमान कल्पना सोरेन के हाथ में मिल सकती है. कल्पना ही झारखंड से बाहर संगठन को लेकर चलेंगी. इसे लेकर हेमंत के सबसे करीबी ने खुलासा किया है. साथ ही भरोसा जताया कि जल्द ही झामुमो एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी.
दरअसल साल 2025 में ही बिहार में विधानसभा का चुनाव है. इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा भी कूदने को तैयार है. अंदर खाने इसे लेकर तैयारी की जा रही है. किस तरह से चुनाव लड़ना है, इसकी रूप रेखा बनाने में नेता लगे है. साथ ही जिन सीट पर चुनाव लड़ना है इसकी जानकारी जल्द इंडी गठबंधन की मीटिंग में रखने की तैयारी की जा रही है. अगर गठबंधन में बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ने को भी झामुमो तैयार है.
अगर देखें तो कल्पना सोरेन एक ऐसी नेत्री के तौर पर झारखंड में सामने आई. जिनके सामने प्रधानमंत्री तक फीके पड़ रहे थे. कल्पना को सुनने के लिए भीड़ पहुंच रही थी. ऐसा लगा की पूरा माहौल ही बदल गया और अब चुनाव का परिणाम भी आया तो सबको चौका गया. इंडी प्रचंड जीत दर्ज कर राज्य की सत्ता में वापसी कर गई. अब झारखंड से उत्साहित झामुमो झारखंड से बाहर निकल कर चुनाव लड़ने की तैयारी है.
मंगलवार को जब झारखंड मंत्रालय में पप्पू यादव और हेमंत सोरेन की मुलाकात हुई. इसके बाद से ही चर्चा शुरू हो गई. क्या अब बिहार जाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस सवाल का जवाब भी खुद पप्पू यादव ने दे दिया. उन्होंने साफ किया कि बिहार ही नहीं बल्कि ओडिशा, आसाम और अन्य राज्य में भी चुनाव लड़ेंगे. बिहार में झामुमो इंडी गठबंधन का हिस्सा रहेगी. अगर बात नहीं भी बनती है तो अकेले ही मैदान में उतरेंगे.