साहिबगंज(SAHIBGANJ):पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन अपने एक दिवस दौरे पर आज साहिबगंज पहुंची.जहां पहुंचने के बाद कल्पना सोरेन बोरियो विधानसभा क्षेत्र के मंगरु टिकर फुटबॉल मैदान में पूर्व से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई.इसके बाद मंच को संबोधन करते हुए कल्पना सोरेन ने जेएमएम से बागी हुए विधायक लोबिन हेम्ब्रम पर सियासी तंज कसा, वहीं बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.
कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
बीजेपी पर हमला करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य को अलग हुए करीब 24 साल हो गये है और इस राज्य में सबसे ज्यादा शासन बीजेपी ने किया है. राज्य को विकास की गति में आगे बढ़ाने के बजाय बीजेपी ने इस राज्य को खंडहर बनाकर पीछे धकेल दिया है.यहां तक की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ वादा किया था कि देश के प्रत्येक नागरिकों को 2024 तक में पक्का मकान दिया जाएगा लेकिन प्रधानमंत्री ने झारखंड राज्य को राजनीति के तहत अंधकार में धकेल दिया.
पढ़े हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए क्या कहा
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड का बेटा और सबसे चहिता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल से आज राज्यवासियों को आबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है.ताकि इस राज्य के आदिवासी और मूलवासी एक छत के नीचे अपना जीवन बिता सके.इस दौरान झामुमों जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, पौलुस मुर्मू स्टीफ न मुर्मू,पंकज मड़ैया, मिथलेश ठाकुर,चरण हांसदा, हामिद अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर