☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

हेमंत से ज्यादा अमीर हैं कल्पना सोरेन, संपत्ति जान आप भी हो जायेंगे हैरान

हेमंत से ज्यादा अमीर हैं कल्पना सोरेन, संपत्ति जान आप भी हो जायेंगे हैरान

रांची : गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को उपचुनाव होगा. ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान उन्होंने जो शपथ पत्र जमा किया है उसके अनुसार कल्पना सोरेन पूर्व सीएम हेमंत से ज्यादा अमीर हैं. शपथ पत्र के अनुसार झामुमो प्रत्याशी की अचल संपत्ति 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार है. जबकि वाहन, बीमा, पीपीएफ, जेवरात और नगद मिलाकर 5 करोड़ 51 लाख 51 हजार 168 रुपए की संपत्ति है. उनके ऊपर करीब 3.67 करोड़ का कर्ज भी है.

बैंक में हेमंत से ज्यादा कल्पना के खातों में है रुपए

कल्पना सोरेन के बैंक खातों में करीब 85 लाख रुपए है, जबकि पूर्व सीएम हेमंत के बैंक खाते में करीब 62 लाख रुपए जमा है. यानि कि हेमंत की तुलना में कल्पना के पास करीब 23 लाख रुपए ज्यादा है. नगदी की बात करें तो उनके पास करीब 27 लाख 28 हजार है, जबकि उनके पति के पास करीब 6 लाख 64 हजार नगद है. शेयर बाजार में भी गांडेय प्रत्याशी ने करीब 61 लाख रुपए निवेश किया है. उनके नाम पर तीन गाड़ियां भी है. वहीं पूर्व सीएम के पास 60 हजार रुपए की एक सेकेंड हैंड कार है. 

धनबाद और बोकारो में हेमंत ने खरीदी है जमीन

शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने बताया कि उनके या पूर्व सीएम हेमंत के पास कृषि योग्य कोई जमीन नहीं है. 2006 से 2008 के बीच हेमंत सोरेन ने धनबाद और बोकारों के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 20 लाख रुपए में जमीन खरीदी थी, जो आज की तारीख में इसकी कीमत दस गुणा अधिक बढ़ गई है. 

करीब 3 करोड़ 67 लाख से अधिक की देनदारी

शपथ पत्र के अनुसार गांडेय से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन पर करीब 3 करोड़ 67 लाख रुपए से अधिक की देनदारी है. हरियाणा के डीएलएफ सिटी में एक रेशिडेंसियल फ्लैट भी है. उनकी सास रूपी सोरेन के नाम पर रांची के लालपुर में एक गर्ल्स हॉस्टल है, जिसकी वो मालकिन है. वहीं उनके पास करीब 91 लाख रुपए के गहने हैं, जबकि हेमंत के पास 18 लाख के जेवर हैं.

शादी से पहले कितनी थी संपत्ति

बता दें कि कल्पना सोरेन मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. इनका जन्म 1976 में रांची में हुआ था. उनके पिता अम्पा मुर्मू सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं. वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कल्पना सोरेन की शुरुआती पढ़ाई बारीपदा के केंद्रीय विद्यालय से हुई. भुवनेश्वर से बी-टेक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री ली. शादी से पहले उनका किसी राजनीतिक दल में नहीं थी. इनकी शादी हेमंत सोरेन के साथ 7 फरवरी 2006 को हुआ था. इनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम निखिल और अंश है. शादी से पहले उनके पास कोई खास संपत्ति नहीं थी, जिसका आंकड़ा मौजूद नहीं है. चुंकि उनकी शादी एक राजनीतिक घराने में हुई. उनके ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन एक दिग्गज नेता हैं. वे आठ बार सांसद रह चुके हैं और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. कल्पना के सास रूपी सोरेन भी सांसद रह चुकी हैं. इनके पति हेमंत सोरेन भी राज्य में दो बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं. वो खुद भी एक बिजनेस वूमेन और समाजसेविका के तौर पर जानी जाती हैं. रांची में एक प्ले स्कूल भी चलाती हैं और एक निजी कंपनी की निदेशक भी हैं. 2019 में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कल्पना सोरेन के पास अलग-अलग बैंकों में उनके बैंक अकाउंट्स में 2,55,240 रुपये है. वहीं पोस्ट ऑफिस अकाउंट में 6 लाख 79 हजार 873 रुपये हैं. एलआईसी और आईसीआईसीआई की 24 लाख रुपये की पॉलिसी हैं. उनके नाम पर एक मारुति सियाज कार भी है. कल्पना सोरेन के पास 24,85,000 रुपये कीमत की 655 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है. ऐसे में उनकी संपत्ति में इजाफा होना कोई अतिशियोक्ति नहीं है. आने वाले चुनाव में देखना होगा कि कल्पना सोरेन भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को कैसे टक्कर दे पाती हैं.

Published at:30 Apr 2024 12:48 PM (IST)
Tags:gandey assembly constitutencygandey assembly constituencygandeya assembly seatkalpana soren from gandey seatsarfaraz ahmed had left gandeya assembly constituencygandeyassembly election in jharkhandkalpana soren will contest from gandeya assembly constituencygandey newsgandey assembly segmentgandeya assembly electionsgandey vidham sabhagandey seatgandey by elction newsgandey byelectiongandey vidhan sabhaKalpana Soren Hemant Soren's wife Kalpana SorenJMM candidate Kalpana SorenJMM candidate Kalpana Gandeya assembly seatShibu Soren
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.