रांची (TNP Desk) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन इस बार साथ-साथ होली नहीं खेल पाएंगे. शादी के 18 साल बाद इस होली में दोनों जुदा हैं. जिसका दर्द कल्पना सोरेन के ऊपर साफ झलक दिखाई देता है, लेकिन अपने बच्चों की खातिर दर्द को उजागर नहीं कर पा रहीं हैं. दरअसल, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले के मामले में जेल में पिछले डेढ़ महीने से बंद हैं. हर साल हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन होली के दिन जश्न में डूबे रहते थे. अपने बच्चों के साथ होली खेलते थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो दुशोम गुरु शिबू सोरेन और कार्यकर्ताओं के साथ होली के जश्न में डूबे रहते थे. मांदर की थाप पर नाचते थे.
कल्पना के अंदर एक दर्द का तूफान
बता दें कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना पहले राजनीति में सक्रिय नहीं थीं. लेकिन जब से हेमंत सोरेन जेल गए हैं तब से उन्होंने राजनीति में एंट्री की है. हेमंत से दूर कल्पना के अंदर एक दर्द का तूफान है जिसे उन्होंने दबाकर रखी हुई हैं. अंदर ही अंदर वह हर दिन रोती हैं लेकिन बच्चों और कार्यकर्ताओं के सामने छुपाकर रखती हैं. हालांकि एक बार उनका गुब्बार सार्वजनिक मंच पर फूट पड़ा और खूब रोईं भी.
झामुमो नहीं मनाएगी होली
वहीं झामुमो ने बयान जारी कर इस साल होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है. पार्टी ने कहा कि हेमंत सोरेन पर हुए अत्याचार को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि होली तभी मनाएंगे जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे. पूर्व सीएम ने झारखंड के चहुमुंखी विकास कर हर तरह के रंग से झारखंड को सजाने का काम कर रहे थे, लेकिन यह विपक्षियों को नहीं भाया. भाजपा ने रंग में भंग डालने का काम किया. उन्हें झूठे मामले में जेल में डालने का काम किया है.
हेमंत सोरेन की 14 दिनों तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, जेल में ही मनेगी होली
झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में तकरीबन डेढ़ महीने से रांची के बिरसा मुंडा कारा में बंद हैं. वे इस बार त्यौहारी खुशियों से भी महरूम हैं. जबकि पूरा देश रंगोत्सव पर खुशियां मना रहा है. लेकिन इनके घरों में अबकी बार सन्नाटा पसरा होगा. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भी केजरीवाल की तरह लगातार ईडी के समन को नजरअंदाज किया. उनका तेवर तो ऐसा रहा कि पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर जाने के बजाय अपने आवास पर ही अफसरों को तलब कर लिया. अंततः 31 जनवरी को ईडी अफसरों ने सीएम आवास पहुंच कर उनसे पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया. हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके मामले की आखिरी सुनवाई 21 मार्च को हुई. विशेष अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों तक बढ़ा दी है. इसका अर्थ यही हुआ कि उनकी होली इस बार जेल में ही मनेगी.