रांची (RANCHI) : खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा और सिंहभूम सीट से झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, बंधु तिर्की, विधायक विकास सिंह मुंडा सहित कई नेता मौजूद रहे.
जोबा मांझी ने नामांकन से पहले पति को किया याद
वहीं सिंहभूम सीट से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के नामांकन के दौरान उनके साथ सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरूवा, झामुमो नेता सोनाराम देवगम सहित कई नेता मौजूद थे. नामांकन से पहले उन्होंने अपने पति स्व. देवेंद्र मांझी को याद किया. जोबा मांझी ने स्व. देवेंद्र मांझी के समाधि स्थल जाकर फूलों का माला चढ़ाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जन-जन के दिलों में बसने वाले जनप्रिय नेता मेरे दिवंगत पति वीर शहीद देवेंद्र मांझी के आशीर्वाद और आप सबों के अपार स्नेह एवं समर्थन के साथ आज नामांकन के लिए अपने आवास से चाईबासा के लिए प्रस्थान कर रही हूं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा की गीता कोड़ा के साथ होगा. जिन्होंने एक दिन पहले ही पर्चा भरा.
कालीचरण मुंडा ने मां दिउड़ी के दरबार में की पूजा
बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा अपने समर्थकों के साथ तमाड़ स्थित मां दिउड़ी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां दिउड़ी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. मौके पर कालीचरण मुंडा ने कहा कि दिउड़ी माता रानी पर मेरी अटूट आस्था है. मैं हमेशा माता के दरबार में हाजिरी लगाने आता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी भी मैंने मां के दरबार पहुंचर आशीर्वाद लेकर ही शुरुआत की थी. खूंटी लोकसभा क्षेत्र से इनका सामना भजपा के अर्जुन मुंडा से होगा.