टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में 6 सितंबर के दिन रामनगर बसंत विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सिलेंडर फटने से आग लगी थी. जिसमें एक महिला जिसका नाम निशा गुप्ता था उसकी झुलसने से मौत हो गई थी. घटना के बारे में बताया गया था कि सिलेंडर फटने की वजह से घर में रखें बाकी दो सिलेंडर और पर फट गये जिसकी वजह से आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि घर के अगल-बगल के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं कई लोग इसमें घायल भी हुए थे, लेकिन इस आग के केस में एक नया मोड़ आया है, जिसमे खुलासा किया गया है कि सिलेंडर फटा ही नहीं था.
कदमा सिलेंडर ब्लास्ट केस में हैरान करनेवाला खुलासा
जानकारी के मुताबिक घर से सबूत सिलेंडर बरामद हुआ है, तो फिर आग कैसे लगी और जो बाकी ब्लास्ट हुए वो किस वजह से हुए ये जांच का विषय है. वहीं इस पर पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है इस मामले में गैस एजेंसी के संचालक बजरंग ने बताया कि जिस घर में आग लगी उनके घर में सिर्फ एक सिलेंडर का ही कनेक्शन था, तो फिर बाकी दो सिलेंडर फटने की बात कहां से आ गई. वहीं घर के किचन से जो चूल्हा बरामद हुआ है, उसके नोब भी बंद थे तो फिर आग लगी कैसे.
गैस एजेंसी के संचालक के मुताबिक नहीं फटी गैस की टंकी
इंडियन गैस एजेंसी के संचालक शैलेंद्र कुमार के मुताबिक ओमप्रकाश गुप्ता की फ्लैट में एक सिलेंडर का कनेक्शन था, बाकी के जो दो सिलेंडर के कनेक्शन बताया जा रहे हैं वो झूठ है. एजेंसी की टीम ने घटना घटनास्थल पर पहुंचकर देखा, तो किचन में स्लैब पर जो गैस चुल्हा रखा हुआ है उसका नोब भी बंद था,वहीं किचन के दरवाजे के पास एक साबूत सिलेंडर भी पड़ा था, लेकिन पाइप पूरी तरह से जली हुई थी. शैलेंद्र कुमार के मुताबिक गैस सिलेंडर की टंकी फटी नहीं थी.
फिर कैसे लगी आग, पुलिस कर रही है जांच
शैलेंद्र कुमार ने कहा कि विस्फोट की कोई दूसरी वजह होगी, आग कैसे लगी ये जांच पड़ताल का विषय है. वहीं गुरुवार की रात ओमप्रकाश गुप्ता से घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर पूछताछ की गई,जिसके बाद पुलिस ने असभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. अब पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिर महिला की मौत हुई कैसे. बाकी लोग घर से तो निकल गए लेकिन महिला ही क्यों किचन में फंसी रह गई.