रांची (RANCHI) : झारखंड हाई कोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति हो गई है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि इसको लेकर झारखंड सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. झारखंड के अलावा कहीं अन्य राज्यों के मुख्य न्यायाधीश की भी नियुक्ति हो गई है.
जानिए झारखंड के नए मुख्य न्यायाधीश के बारे में
हिमाचल प्रदेश के न्यायाधीश एम एस रामचंद्र राव झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नोटिफाई किए गए हैं. वैसे हम बता दें कि जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की नियुक्ति पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी. झारखंड सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर स्थाई मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की मांग की थी.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्दी जस्टिस एम एस रामचंद्र राव झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद संभाल लेंगे. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से स्वीकृति मिल गई है. इसके अलावा सात अन्य हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर राजीव शाकधेर को नियुक्त किया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को दिल्ली हाई कोर्ट का स्थाई मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश मेघालय केरला जम्मू कश्मीर के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी नियुक्त किए गए हैं.