रांची(RANCHI): रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगने का मामला तेजी से तुल पकड़ता जा रहा है. दरअसल इस मामले पर भाजपा हेमंत सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कह रही है कि जब रक्षा मंत्री को धमकी मिल सकती है तो, आम व्यक्ति खुद को कितना सुरक्षित महसूस कर सकता है.
भाजपा बता रही मामले को बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह मामला बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड दुबारा जंगल राज में बदल रहा है. एक केंद्रीय मंत्री को रांची के कांके से मैसेज किया जा रहा है कि 50 लाख रुपया दीजिये वरना जान से मार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में आए दिन इस तरह की घटना सामने आ रही है, लेकिन अब अपराधियों ने तो हद ही कर दिया है, केंद्रीय मंत्री को ही धमकी देनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में आय-दिन हो रहे आपराधिक घटना के मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जाँच करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि उस अपराधी को ये नहीं पता था, कि वह इन्हें मैसेज कर रहे हैं. अपराधी की ओर से जो मैसेज सांसद को की गई है, बतौर उसमें संजय सेठ का नाम है. जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगी जा रही है.
मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची रांची
हालांकि इस मामले पर जांच तेज हो गई है. झारखंड पुलिस इस मामले पर कार्रवाही कर ही है. साथ ही दिल्ली पुलिस भी रांची पहुंच गई हैं. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को झारखंड से ही मोबाइल मैसेज भेजा गया है. ओरमांझी क्षेत्र के होसिर से यह मैसेज आया है.पुलिस तकनीकी आधार पर मैसेज भेजने वाले को पकड़ने का प्रयास कर रही है.