दुमका(DUMKA): साहिबगंज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हेलिकॉप्टर से दुमका हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दुमका हवाई अड्डा पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक तरफ जहां कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के उद्देश्य को बताया, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड आने पर ऐसा लगा कि लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को काफी सफल मान रहे हैं. इसलिए सारे नौजवान, किसान बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं.
“लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चलाना नहीं जानती”
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजकल भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चलाना नहीं जानती है और वह हमेशा विपक्षी पार्टियों का मजाक उड़ाती है. उन्होंने कहा कि अपने 52 वर्षों के राजनीतिक जीवन में कभी ऐसे प्रधानमंत्री को नहीं देखा. प्रधानमंत्री को अहंकार हो गया है और वह अहंकार की बात करते हैं जो देश के लिए नुकसानदायी है. इसलिए हम लोगों ने मिलकर लोकतंत्र की हिफाजत करने, संविधान को बचाने और जनता के हित में काम करने का निश्चय लिया है. उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता और पैसा नहीं देनी चाहिए. यह डेमोक्रेसी के लिए खतरा है. जैसा कि आजकल भारत में हो रहा है.
“केंद्र सरकार कर रही है संस्थाओं का दुरुपयोग”
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसी संस्था है जिसे संविधान के तहत विशेष अधिकार दिया गया है और उन संस्थाओं का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है. जिन राज्यों में गठबंधन की सरकार है, वहां सरकार गिराना और अपनी सरकार बनाने का प्रयास भाजपा कर रही है. झारखंड में भी यह कोशिश की गई लेकिन यहां वे सफल नहीं हो पाए क्योंकि यहां के लोग काफी मजबूत है और मजबूत लोगों के साथ भाजपा लड़ाई नहीं लड़ सकती.
“वक्त आने पर सब कुछ पता चल जाएगा”
उन्होंने झारखंड सरकार के कार्यों की सराहना की और कहा कि सरकार बेहतर कार्य कर रही है. मजबूती के साथ हम लोग आगे भी एकजुट होकर लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मिशन 24 को लेकर किन-किन क्षेत्रीय पार्टियों से बात हुई है, इसका खुलासा समय आने पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अपनी क्षेत्रीय समस्या को लेकर चुनाव लड़ती है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते राष्ट्रीय मुद्दों पर सभी को साथ लेकर जाना चाह रही है. वक्त आने पर सब कुछ पता चल जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका