लोहरदगा(LOHARDAGA): झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सोमवार को लोहरदगा आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. लोहरदगा डीसी और एसपी ने सदर अस्पताल में विधि व्यवस्था और साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी नजर रखने का कार्य किया. सदर अस्पताल के अलावा न्यू नगर भवन, बीएस कॉलेज स्टेडियम हैलीपेड, बी एस कॉलेज हॉस्टल सहित विभिन्न स्थानों का डीसी और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. वहीं एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है.
सीएम कई सरकारी कार्यालयों और स्थलों का करेंगे निरीक्षण
खतियानी जोहार यात्रा के तहत सीएम सोमवार को लोहरदगा पहुंचने वाले हैं . इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन 12 दिसंबर को करीब शाम चार बजे लोहरदगा पहुंचेंगे. कार्यक्रम को दौरान सीएम ज़रुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करेंगे. इसके अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों और स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं 13 दिसंबर को सीएम नया जिला मुख्यालय निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे. साथ ही नदिया स्कूल स्थित मिनी स्टेडियम में विधार्थियों से मुखातिब होंगे. इसके अलावे सीएम 13 दिसंबर को नगर भवन में गुमला और लोहरदगा के पदाधिकारियों से मुखातिब होंगे. इसके बाद जिला मुख्यालय मैदान में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगे. सीएम के आगमन पर लोगों में खासा उत्साह है. वहीं डीसी ने कहा कि सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा