चाईबासा(CHAIBASA):चाईबासा में विधायक दीपक बिरुवा ने सदर प्रखंड अंतर्गत गाइसुटी पंचायत के सेरेंग कांकी में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा सदर प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही जनसमस्याओं को दूर पर बात की गई. और जनता के साथ जुड़ते हुए संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक दीपक बिरुवा मौजूद रहे.
क्षेत्र में बिजली बिल और पेयजल की समस्याएं ज्यादा है
इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि आने वाले समय में झारखंड में भी झामुमो की सरकार होगी. और केंद्र में भी झामुमो समर्थन की सरकार बनेगी. इसके लिए बिरुवा ने सभी कार्यकर्ता, सहयोगी आगामी चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू करने का आह्वान किया. वहीं विधायक जी ने जनता की समस्याओं को दूर कराने का मंत्र दिया. दीपक बिरुवा ने कहा कि आज भी अधिक बिजली बिल और पेयजल समस्याएं व्यापक है. अगर संबंधित विभाग जनता की समस्याओं को दूर नहीं करती है. तो विभाग के खिलाफ जनता के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
लोगों ने पेयजल समस्या, खराब चापाकल, खराब जलमीनार से अवगत कराया
वहीं कार्यक्रम में विधायक दीपक बिरुवा ने पंचायत वार अध्यक्ष कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से क्षेत्र की समस्यायों से अवगत हुए. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल समस्या, खराब चापाकल, खराब जलमीनार और बिजली बिल अधिक आने की समस्या आई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, कार्यक्रम का संचालन चंद्र मोहन देवगम और धन्यवाद ज्ञापन मन्ना राम कुदादा ने किया. वहीं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, जिला परिषद सदस्य राज श्री सवैया, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, मुखिया जगमोहन सवैया, मुखिया अनिता तियू, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी शामिल हुए.