रांची(RANCHI):झारखंड में कभी भी चुनाव का बिगुल बज सकता है, भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारि कर दिया गया है. आय दिन भाजपा के सह चुनाव प्रभारी झारखंड दौरे पर है साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चे हो रही है. इधर, झामुमो अब एक्शन में आ गई है. दरअसल जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग को मेल के जरिए एक आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि हेमंत सरकार के कार्यकाल की अवधि दिसंबर तक है, लेकिन इस बीच में ऐसी आशंकाये है कि समय से पूर्व राज्य में चुनाव सम्पन्न करवाए जाएंगे. झारखंड में समय से पहले चुनाव करवाना हमारे साथ भेदभाव हो जाएगा, इसलिए निर्धारित समय में ही राज्य में चुनाव की घोषमा किया जाए.
झामुमों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आवेदन में यह लिखा है कि झारखंड में राज्य सरकार के कार्यकाल अवधि समाप्त होने के दौरान ही चुनाव करवाए जाये. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब चुनाव आयोग की टीम सितम्बर में झारखंड आई थी तब हमने कहा था कि चुनाव आयोग के विपरीत जाकर कोई काम हो तो यह गलत है. उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकाल दिसंबर तक है इसलिए हमें दिसंबर तक समय दिया जाए. हरियाणा के साथ भेदभाव नहीं किया गया महाराष्ट्र के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा, यदि हमारे साथ भेदभाव होता तो यह उचित नहीं होगा. हालांकि ये देखना काफी महत्वपूर्ण है, कि जिस तरीक़े से सभी राजनीतिक पार्टियां राज्य में चुनावी माहौल बना रही है तो ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से क्या फैसले आते हैं क्या वाकई मे समय से पूर्व झारखंड में चुनाव होंगे.