रांची(RANCHI): दो दिनों से मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा हुआ था. लेकिन आज मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद तमाम कार्यकर्ता वापस लौट रहे हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि ऐसे ही जब जरुरत हो तो एक चट्टानी एकता के साथ सभी लोग पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने जबरा फैन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया.
वहीं, वापस लौट रहे कार्यकर्ताओं ने कहा जब भी किसी तरह की जरुरत पड़ेगी फिर वह वापस रांची में जुटेंगे. झामुमो कार्यकर्ताओं में केंद्र सरकार के विरोध में गुस्सा है. तमाम लोग केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे हैं. अब आज सभी कार्यकर्ता रांची से वापस निकल रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची