रांची(RANCHI): झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए तंज कसा है. प्रेस वार्ता आयोजित कर सुप्रियो भट्टाचार्य ने उत्पाद भर्ती बहाली में अभ्यिर्थियों की मौत का भाजपा पर राजनीतिक मुद्दा बनाने का आरोप लगाया. उत्पाद सेना भर्ती में अभ्यर्थियों की मौत पर बीजेपी के बयान पर सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा बिना कोई तथ्यों के बात करती है. उन्होंने कहा कि दौड़ में युवाओं की जो मौत हुई उस पर एक से एक बड़ा बयान भाजपा दे रही है, इसे राजनीति मुद्दा बना रही है. लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है जिस मुद्दे पर वह लोग राजनीति कर रहे है. उस पर जब डॉक्टर से राय लिया तो मुख्य कारण कोविड वैक्सीन निकल कर सामने आया है और युवाओं में हार्ट अटैक होने की शिकायतें बढ़ रही है. कहा कि हमें भाजपा की तरह हर मुद्दों पर राजनीति करना नहीं आता है. वे लोग इस अकाल मृत्यु पर बिना कोई सबूत पर टिप्पणी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक एक ऐसा वर्ग है, जो समाज के अल्पसंख्यक वर्ग चाहे वह दलित हो, आदिवासी, मजदूर, युवा,या महिला हो न सम्मान देती है और ना ही उनकी हक के लिए बात करती है.
बीजेपी कर रही नकारात्मक राजनीति
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव को देखते हुए भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा से मैं निवेदन करूंगा कि वह इस तरीके की नकारात्मक राजनीति करना बंद करें. कहा कि हेमंत सरकार द्वारा अपना कार्यकाल पूरा किया जा रहा है, पूरे तथ्यों के साथ नौजवानों के किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा हैं.
मंईयां सम्मान योजना ऐतिहासिक निर्णय-सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह एक ऐसा ऐतिहासिक निर्णय है, जो पहली बार इस देश में महिलाओं को जन्म से लेकर जीवन के अंतिम समय तक सम्मान सुरक्षा दे रही है. हेमंत सरकार की इस योजना से कई लोगों को परेशानी भी हो रही है, क्योंकि महिलाओं की आत्मनिर्भर बनने से पुरुषों को उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापक रूप से महिलाएं मंईयां सम्मान योजना से जुड़ रही है. इसे देखते हुए इस योजना की दायरे को भी बढ़ाया जाएगा. 18 साल की महिलाओं को भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा, क्योंकि इस वर्ष में लड़कियां बालिग हो जाती है और नया जीवन का अध्याय शुरू होता है.