टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में शुक्रवार की अहले सुबह आईटी और ED की रेड के बाद मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस और झामुमो गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया. JMM, RJD और कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर निकलकर आंदोलन किया. रांची में कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ED, ITऔर CBI का दुरुपयोग कर देश भर में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों को अपदस्थ करने का घिनौना षड्यंत्र कर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED द्वारा नोटिस जारी करना और फिर कांग्रेसी विधायकों पर आयकर विभाग की छापेमारी केंद्र सरकार के षड्यंत्र को उजागर करती है.
रांची में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, राज्य सभा सांसद महुआ माजी और कांग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष बंधु तिर्की ने मोर्चा संभाला और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जांच एजेंसियों पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और जमकर हमला बोला. राजधानी रांची के जैसे ही अलग-अलग जिला मुख्यालय में भी गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जुलूस और विरोध प्रदर्शन किया.
धनबाद में शिक्षा मंत्री हुए धरना में शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन सहित कांग्रेस विधायकों के ठिकाने पर आयकर विभाग की छापेमारी के बीच शनिवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो धनबाद पहुंचे. धनबाद के धरना कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, विधायक मथुरा महतो सहित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहें. शिक्षा मंत्री ने विधायकों एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर छापेमारी को लेकर भाजपा सरकार पर भड़ास निकली. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार संवैधानिक मिशनरियों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन झारखंड के लोग इससे डरने वाले नहीं है. झारखंड सरकार 5 साल के कार्यकाल को पूरा करके ही रहेगी. धरना स्थल पर मौजूद जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार झारखण्ड सरकार को अपदस्त करने का कुचक्र कर रही है, लेकिन हम सब ऐसे सफल नहीं होने देंगे.
जमशेदपुर में रामदास सोरेन ने दिया विवादित बयान
जमशेदपुर में भी झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विधायक रामदास सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य के 24 जिलों में झामुमो विरोध प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने भारत सरकार के नुमाइंदों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अगर थोड़ी भी आंच आएगी तो पूरा राज्य जल उठेगा. आग को बुझाने के लिए कोई दमकल की गाड़ी भी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को ईडी के माध्यम से धमकी ना दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल होता है तो पूर्वी सिंहभूम से 10 हजार कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जवाबदेही केंद्र सरकार की होगी.
दुमका में निकाला गया विरोध जुलूस
ईडी द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने से झामुमो और घटक दलों के कार्यकर्ता की नाराजगी की एक बानगी आज उप राजधानी दुमका में भी देखने को मिली. काफी संख्या में झामुमो के नेता और कार्यकर्ता शहर के अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए. जहां से जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना समाहरणालय परिसर पहुंचे. जहां यह जुलूस सभा में तब्दील हो गया. स्थल पर पहले से कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना पर बैठे थे. संयुक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वक्ताओं के निशाने पर केंद्र की सरकार रही. आरोप लगा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. मनसा एक ही है सीएम हेमंत सोरेन को अपदस्थ कर सत्ता पर कब्जा जमाने की, लेकिन वक्ताओं ने कहा कि भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी.
देवघर में पूर्व स्पीकर ने संभाला मोर्चा
बाकी जिलों के जैसे ही देवघर में भी झारखंड की वर्तमान सरकार में शामिल राजनीतिक दलों द्वारा आज जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें झामुमों, कांग्रेस और राजद के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. केंद्र सरकार की एजेंसी सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय इत्यादि की कार्यशैली के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. सभी दलों के नेता पहले जुलुस निकाल कर अलग-अलग धरना स्थल पहुंचे. धरना में शामिल होने के बाद केंद्र की नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना में शामिल झामुमों के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसी को जितना परेशान हेमंत सोरेन को करना है कर ले. हेमंत पूरे झारखंडी है वो किसी से डरने वाले नही. देश मे मोदी के इशारे पर काम कर रहे केंद्रीय एजेंसी का जवाब शरद पवार के बाद हेमंत सोरेन ही दे रहे हैं. इन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से झारखंड में हेमंत सरकार को बदनाम और हटाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इन सब से कुछ होने वाला नही. हेमंत सोरेन मजबूती के साथ मोदी को करारा जवाब दे रहे हैं.
लातेहार में भाजपा के खिलाफ झामुमो ने किया प्रदर्शन
लातेहार में झामुमो व कांग्रेस के संयुक्त तत्वधान में भाजपा के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को लेकर लातेहार के बाजार टांड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पदयात्रा कर प्रदर्शन किया. इस बाबत झामुमो के लातेहार विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि भाजपा सरकार झामुमो के विकास की धार को देखकर बौखला गई है. इसी वजह से ईडी आईटी, सीबीआई के सहारे हेमंत सोरेन व अन्य मंत्रियों को परेशान कर रही है. हालांकि भाजपा सरकार के द्वारा कराए जा रहे जांच से कुछ होने वाला नहीं है. इधर, झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड का तेजी से विकास हो रहा है, जिसके कारण भाजपा को राजनीति का कोई आधार नहीं मिल रहा है. इस बात से परेशान होकर मोदी सरकार ईडी, एनआईए का सहारा लेकर झामुमो सरकार को परेशान कर रही है.