Tnp Desk: झारखंड मुक्ति मोर्चा की जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सारे पदो का त्याग कर दिया. उन्होंने पत्र लिखकर झामुमो सुप्रीमो को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की जानकारी दी है . आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, अभी तक उनका कोई बयान नहीं आय़ा है. आपको बता दे सीता सोरेन जामा विधानसभा से झामुमो की विधायक है. वह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पुत्र वधु है. सीता सोरेन शिबू सोरेन की बड़े बेटे दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और हेमंत सोरेन की भाभी हैं.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अपने इस्तीफे में लिखी बातों को अगर देखे तो उनका लगातार उपेक्षा के चलते इतना बड़ा कदम उठाया. उन्होंने लिखा कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही थी. उनके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से ही उनकी लगातार उपेक्षा पार्टी और परिवार में होती रही. उन्हें अलग-थलग किया गया, जो की पीड़ादायक था. उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि समय के साथ परिस्थितियां बदलेगी . लेकिन, दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ.
सीता सोरेन ने अपने ससुर शिबू सोरेन को पत्र में क्या लिखा इसे देख सकते हैं.