रांची(RANCHI): सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा केक नेता अन्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कराया है.मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य नया मामला दर्ज कराया है. शुक्रवार की रात रांची के लालपुर थाना में सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजयुमो कार्यकर्ता अमन जायसवाल पर एक वीडियो के माध्यम से उनकी छवि खराब करने और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराया है.
सुप्रियो ने कहा उनकी छवि को खराब करने का किया जा रहा प्रयास
एक पुराना वीडियो जो नवंबर महीने का बताया जा रहा है. उसमें सुप्रियो भट्टाचार्य को दिखाया गया है और अपमानजनक टिप्पणी की गई है. यह वीडियो एक वैद्य के द्वारा इलाज के दौरान उनके सहयोगी ने फिल्माया था. उस वैद्य ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया था जिसे डाउनलोड कर भाजयुमो के कार्यकर्ता अमन जायसवाल ने एडिट कर कुछ वॉइस ओवर कर अपने फेसबुक अकाउंट पर लगाया था. इसमें अपमानजनक टिप्पणी की गई है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. वे इससे बहुत आहत हुए हैं. लालपुर थाना के थानेदार राजीव कुमार ने आगे कहा कि वायरल वीडियो पर मामला बनता है. इस संबंध में वे जांच कर रहे हैं. आरोपी पक्ष का बयान लिया जाएगा. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजयुमो या भाजपा के द्वारा इस तरह के कृत्य किए जाते हैं जो किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता के लिए गलत है. उन्होंने कहा कि वे पुलिस में मामला दर्ज करा दिए हैं.