दुमका(DUMKA): 2 फरवरी का दिन दुमका ही नहीं संथाल परगना प्रमंडल के झामुमो कार्यकर्ता के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता. प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को झामुमो द्वारा झारखंड दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन संथाल परगना प्रमंडल में झामुमो का स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रमंडल के सभी 6 जिलों से पार्टी के नेता, मंत्री, विधायक और सांसद के साथ कार्यकर्ता एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित होते हैं, जहां से दोपहर बाद जुलूस की शक्ल में पोखरा चौक पर स्थापित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नगर भ्रमण करते हुए शाम तक गांधी मैदान पहुचते है. उसके बाद सभा होती है जो देर रात तक चलता है. खुद हेमंत सोरेन जुलूस का नेतृत्व करते रहे हैं. जबकि मंच पर पार्टी के तमाम विधायक, सांसद, मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहते हैं. दिसोम गुरु शीबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन का सम्बोधन सुनने कड़ाके की ठंढ़ में गांधी मैदान में डटे रहते हैं.
कार्यकर्ताओं के बीच संसय की स्थिति बरकरार
इस वर्ष 45वां झारखंड दिवस की तैयारी चल रही है. लेकिन कार्यकर्ताओं में जो उत्साह देखने को मिलता था, इस वर्ष देखने को नहीं मिल रहा है. पल पल बदलती सूबे की सियासत के बीच कार्यकर्ताओं के बीच संसय की स्थिति बरकरार है. नेतृत्व करने वाले प्रमंडल के तमाम विधायक और सांसद रांची में डेरा डाले हुए है. ईडी और सीएम के बीच रस्साकसी का दौर चल रहा है. जमीन घोटाला मामले में बुधवार की ईडी दूसरी बार सीएम से पूछ ताछ करेगी. रांची सहित पूरे राज्य की पुलिस अलर्ट मोड पर है.
पूरा शहर पार्टी का झंडा और बैनर पोस्टर से पटा
असमंजस की स्थिति में भी दुमका के गांधी मैदान में 45वां झारखंड दिवस की तैयारी चल रही है. पूरा शहर पार्टी का झंडा और बैनर पोस्टर से पट गया है. जगह जगह तोरण द्वार बनाये गए है. कहा तो यह भी जाता है कि झामुमो द्वारा झारखंड दिवस उस वर्ष भी मनाया गया था जब 2007 में पार्टी सुप्रीमो शीबू सोरेन शशिनाथ झा हत्या कांड मामले में जेल में बंद थे. वैसे आज ईडी द्वारा सीएम से पूछताछ का फलाफल क्या निकलता है उसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
रिपोर्ट: पंचम झा