रांची(Ranchi): इंडी अलायंस की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से नेता चुने जाने पर भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधते हुए कहा कि कोल्हान के टाइगर को जेएमएम ने चूहा बना दिया. इतना ही नहीं भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शिबू सोरेन परिवार चंपाई सोरेन का मनचाहा इस्तेमाल करेगा और फिर उन्हें दूध में से मक्खी की तरह बाहर फेंक देगा. 5 महीने पहले भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री चुनने की बात करने वाले जेएमएम का असली चेहरा आज फिर उजागर हो गया है.जेएमएम में शिबू सोरेन परिवार से बाहर के आदिवासी सिर्फ कामचलाऊ हैं.
आदिवासी नेता सिर्फ जेएमएम का पालकी ढोने के लिए
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह जेएमएम के अन्य आदिवासी नेताओं के लिए सबक है. उन्हें अपनी सीमा समझनी चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि वे सिर्फ शिबू सोरेन परिवार की पालकी ढोने के लिए हैं. ऊंची उड़ान भरना उनके भाग्य में नहीं है. कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए भी चंपाई सोरेन को बार-बार अपमानित किया गया.
आज बैठक की अध्यक्षता करने के बावजूद उन्हें किनारे बैठाया गया. इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान रांची में हुई इंडी एलायंस की रैली में भी उन्हें मंच पर किनारे जगह दी गई, जबकि परिवार की बहु कल्पना सोरेन को बिना कोई पद के भी मंच के बीच में बैठी. यहां तक कि चंपई सोरेन के भाषण के बीच ही मंच पर उपस्थित पार्टी के नेता उठकर जाने लगे थे.