रांची(RANCHI):रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे में थे. जहां उन्होंने राज्यवासियों को करम पर्व की शुभकामनाएं दी, इस पर झामुमो ने सवाल खड़ा कर भाजपा पर हमला किया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लगता है प्रधानमंत्री को यह नहीं पता कि करम पर्व मूल रूप से सरना धर्म के लोगों का पर्व है और झारखंड के हर लोग इसमें शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि हम बार बार कहते है कि सरना धर्म कोड पर स्टैंड साफ करे. केंद्र की बैसाखी को सरकार जिसमें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू है, सभी ने जातीय जनगणना की बात कही है, लेकिन बीजेपी केंद्र से जो हलफनामा भेजती है उसमे धर्म को टारगेट किया जा रहा है. लेकिन इन सब के बीच कही भी सरना धर्म का जिक्र नहीं है.
सरकारी कार्यक्रम पार्टी कार्यक्रम में हो गया तब्दील
सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर सवाल खड़ा कर कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम से पहले सरकारी कार्यक्रम किए जाते है, खराब मौसम के कारण पीएम का कार्यक्रम जमशेदपुर से रांची कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम रेल मंत्रालय का था, लेकिन रेल मंत्री नही आए. उन्होंने कहा कि सरकार का जो प्रोटोकॉल है, जिसमें अगर कोई भी सरकारी कार्यक्रम होता है तो उसके देश के नेता, सांसद, मंत्री की उपस्थिति होती है. लेकिन टाटानगर स्टेशन जिस विधानसभा में आता है उस क्षेत्र के विधायक को नहीं बुलाया गया, क्योंकि वो हमारे पार्टी के थे, वह स्थान उनके सहयोगी दल के नेता को मिला. उन्होंने कहा कि अब सरकारी कार्यक्रम पार्टी कार्यक्रम में तब्दील हो गया है.
चुनावी सभा के लिए यह लोग 210 कि.मी. भी पैदल सकते है जा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज तक कभी नहीं देखा कि कोई पीएम चुनावी सभा के लिए 130 कि.मी. भागते हुए चले गए, सत्ता के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते है. उन्होंने कहा कि अगर कल की सभा बहरागोड़ा में होती तो ये लोग 210 कि.मी. भी पैदल चले जाते. उन्होंने कहा कि यह लोग चुनाव के लिए सब रोक कर राजनीतिक लाभलेने की कोशिश कर रहे है, जो इनके हार के डर को दिखा रहा है.