दुमका(DUMKA): ईडी द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने से झामुमो और घटक दलों के कार्यकर्ता काफी नाराज है. उसकी एक बानगी आज उप राजधानी दुमका में देखने को मिली. काफी संख्या में झामुमो के नेता और कार्यकर्ता शहर के अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए. जहां से जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुराना समाहरणालय परिसर पहुंचे. जहां यह जुलूस सभा में तब्दील हो गया. स्थल पर पहले से कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना पर बैठे थे. संयुक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वक्ताओं के निशाने पर केंद्र की सरकार रही. आरोप लगा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. मनसा एक ही है सीएम हेमंत सोरेन को अपदस्थ कर सत्ता पर कब्जा जमाने की, लेकिन वक्ताओं ने कहा कि भाजपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी.
राज्यपाल पर भी साधा निशाना
कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने केंद्र सरकार के साथ-साथ झारखंड के राज्यपाल पर भी निशाना साधा. वहीं शिकारीपाड़ा के झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन आंदोलनकारी शिबू सोरेन के बेटे हैं. वह ईडी सीबीआई से डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन की शुरुआत है. आने वाले समय में झामुमो द्वारा आर्थिक नाकेबंदी भी की जाएगी.
बसंत सोरेन नही आए नजर
आज के इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बसंत सोरेन कहीं नजर नहीं आए, जबकि सूचना है कि वह दुमका में ही है. इस बाबत विधायक नलिन सोरेन से सवाल भी किया गया तो उन्होंने कहा कि बसंत सोरेन किसी और कार्यक्रम में व्यस्त हैं. जब जिला मुख्यालय में इतना बड़ा आयोजन चल रहा हो और वैसे समय पर स्थानीय विधायक के नहीं पहुंचने से दूरदराज से आए कार्यकर्ताओं में मायूसी भी देखने को मिली.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका