रांची(RANCHI): झारखंड में राज्यपाल के बयान के बाद सत्ता पक्ष मानो बौखला गया हो. चाहे कांग्रेस हो या झामुमो इसमें सीधे राज्यपाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सीधे कहा कि बम फोड़ कर दिखाए. वहीं झामुमो ने कहा कि बम का जवाब तीर धनुष से देंगे. फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर संशय बना हुआ है. झामुमो-कांग्रेस के अलावा अब CPI(M) ने भी राज्यपाल पर तंज कसा है.
राज्यपाल भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं: CPI(M) नेता प्रकाश विप्लव
CPI(M) नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि राज्यपाल ने जो बयान दिया है,वह बहुत हास्यास्पद है. इस बयान के पीछे कुछ षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को जो पत्र भेजा राजभवन भेजा गया था. राज्यपाल ने उसे कह दिया कि लिफाफा खुल नहीं रहा है,लिफ़ाफ़े में गोंद बहुत है. फिर वह कहते हैं कि उन्होंने दुबारा से मन्तव्य जानने के लिए चुनाव आयोग को भेजा है और जल्द ही एटम बम फूटेगा. ऐसा बयान देकर राज्यपाल दिखा रहे हैं कि वह एक भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.
झारखंड के लोग कई एटम बम को तीर धनुष से नष्ट कर चुके हैं: झामुमो नेता
झामुमो नेता तनुज खत्री ने कहा कि राज्यपाल के बयान से यह साफ है कि भाजपा किस तरह से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा को आदिवासी मुख्यमंत्री पच नहीं पा रहा है. यही कारण है कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.भाजपा ने लोगों को लूटने का काम किया है. झामुमो लोगों को सवारने का काम कर रही है. एटम बम के लिए हम तैयार हैं. झारखंड के लोग कई एटम बम को तीर धनुष से नष्ट कर चुके हैं.