रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव नजदीक आते है सियाशी बयान बाजी तेज हो गई है. इसके साथ ही भाजपा और झामुमो आमने-सामने है. झामुमो लगातार रघुवर दास पर हमलावर दिख रही है, इसी कड़ी में आज सुप्रीय भट्टाचार्य द्वारा रघुवर दास को सलाह दिया कि वह एक बार कांके के हॉस्पिटल में घूम ले. इसके साथ ही मणिपुर को बांटने का आरोप भाजपा पर लगाया है और वहां की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
रघुवर दास आज भी खुद को मानते है मुख्यमंत्री
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री का विकास तीर्थ भ्रमण हो रहा है. यह यात्रा में जनता के मूल मुद्दों को भटकाने का काम कर रहे है. जनता ने उन्हें नकार दिया है, लेकिन आज भी ऐसा खुद का भाव दिखाते है जैसे वह मुख्यमंत्री हो. उन्होंने कहा कि आप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है फिर भी एक राज्य जल रहा है वहां मंत्रियों के आवास को आग के हवाले किया जा रहा है. आपको झारखंड में दौरा ना कर वहां के वास्तविक जायजा के लिए जाते तो बेहतर होता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंसा वाली जगह से महज कुछ दूर 9 वर्ष का उत्साह मना रहे थे और हिंसा में 22 लोगों की जान चली गई. आपको मणिपुर जा कर वहां के हालात को समझने की जरूरत है.
नहीं उतरा है रघुवर दास का हैंग ओवर
रघुवर दास को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह दावा कर रहे है. सभी MOU हमारे कार्यकाल में हुए थे. इस सरकार की उपलब्धि नहीं है, सुप्रियो ने पूछा कि आपके शाशनकाल में 27 हजार mou हुआ था बाकी का क्या हुआ है. सभी का जवाब दे दीजिए. रघुवर दास जमशेदपुर से लेकर पूरे झारखंड में लड़ाई लगाने का काम करते है. कहीं सम्प्रदाय बटवारा कहीं जातीय बटवारा करने का काम भजपा कर रही है इस मुद्दे पर कोई भी भाजपा के नेता एक शब्द नहीं बोलता है. सुप्रियो ने कहा कि रघुवर दास अभी खाली बैठे है तो उन 27 हजार MOU के बारे में बताइए की आखिर उसका क्या हुआ.रघुवर दास जैसे मुख्यमंत्री रहते हुए नशे में रहते थे वैसे ही नसे में अभी भी है हैंग ओवर उतरा नहीं है. रघुवर दास के कैंसर हॉस्पिटल भ्रमण पर कहा कि उससे पहले ही कांके में दो हॉस्पिटल है वहां छोटे से लेकर बड़े सभी का इलाज किया जा रहा है.वहां जा कर एक बार घूम लेने की जरूरत है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन