टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने सवाल उठाया कि नीतीश कह रहे है कि, वे भाजपा से मिलें हुए हैं. तो इसका प्रमाण दिखाना चाहिए.
मांझी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बोला कि, नीतीश फिर से एनडीए में मिल जायेंगे और तेजस्वी को सीएम नहीं बनायेंगे. उन्होंने इस पर तर्क दिया कि क्या नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनाई थी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को सिर्फ लॉलीपॉप नीतीश दिखा रहें है.
नीतीश ने क्या कहा था ?
जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने पर नीतीश कुमार ने कहा था कि , वे भाजपा से मिले हुए थे. अगर साथ रहते तो विपक्षी दलों की होने जा रही बैठक की बाते भाजपा को पहुंचा देते. उन्हें भाजपा के करीब जाने की जानकारी थी. इसके साथ ही नीतीश ने ये भी कहा था कि , वे खुद मांझी के सामने पार्टी का जदयू में विलय करने या अलग होने की पेशकश की थी. मांझी ने अलग होने का फैसला लिया.