धनबाद(DHANBAD) झारखंड का राजमहल और चाईबासा लोकसभा सीट, यह दो सीट ऐसी है, जो भाजपा को रह रह कर टीस मारती है. भाजपा बार-बार कहती है कि 2024 में झारखंड के 14 लोकसभा सीट पर कब्जा करना है. यह होगा अथवा नहीं, यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पार्टी अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. राजमहल सीट अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कब्जे में है. यहां से स्वर्गीय थॉमस हांसला के पुत्र विजय हांसदा झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर सांसद है. थॉमस हांसदा कांग्रेस के समर्पित नेता और कार्यकर्ता रहे. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई पदों को सुशोभित किया. उन्हें कांग्रेस का सच्चा सिपाही कहा जाता है, लेकिन उनके पुत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर राजमहल से चुनाव लड़े और जीते. इसी तरह चाईबासा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी कांग्रेस के टिकट पर सांसद है. यह 2 सीटें ऐसी है जो भाजपा को कचोटती रहती है.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी चर्चे में रहा दो सीट
मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी इसी बात पर चर्चा हुई कि 2024 में झारखंड की पूरी लोकसभा सीट जीतनी है. इसके लिए नेताओं ने संकल्प लिया. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित अन्य नेता मौजूद रहे. . वैसे तो प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कार्यकाल खत्म हो गया है लेकिन अभी किसी नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा नहीं हुई है. अब तो कर्नाटक का परिणाम भी आ गया है, देखना है केंद्रीय नेतृत्व झारखंड की कमान किसे सौंपता है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी सह सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई भी मौजूद थे. उन्होंने आह्वान किया कि हम सब हर घर की चौखट पर जाएं और प्रधानमंत्री के संदेश को पहुंचाएं, अभियान को सिर्फ अभियान की तरह नहीं बल्कि भारत माता की सेवा मानकर सफल बनाये. उन्होंने नई पीढ़ी को डिजिटल माध्यम से जोड़ने का आह्वान किया. ऐलान किया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत माता प्रधानमंत्री के हाथ में सुरक्षित है. विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की पर्याय है.
झारखंड में विकाश भाजपा की देन है
झारखंड में जो भी विकास दिखता है वह भाजपा सरकार की देन है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष आदिवासी ,दलित और पिछड़े समाज के उत्थान का वर्ष है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के बाद सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे है. मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए दृढ़ संकल्प है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. खैर, 2024 चुनाव की तैयारी सिर्फ भाजपा ही क्यों, झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित अन्य दल भी कर रहे है. सब का टारगेट चुनाव ही है. झारखंड में चुनाव की तैयारी कई कोणों से की जा रही है. राज्य सरकार की एजेंसी हो अथवा केंद्र सरकार की, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. झारखंड निगरानी ब्यूरो भी सक्रिय है तो प्रवर्तन निदेशालय भी जांच की गति को तेज किए हुए है. दुमका में पदस्थापित पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बुधवार को एसीबी ने रांची से गिरफ्तार कर लिया. 2018 में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.
ईडी प्रदेश के तीन बड़े अधिकारियों को जेल भेज चुकी है
इधर, ईडी 3 बड़े अधिकारियों को जेल भेज चुकी है. तो क्या ऐसा कहा जा सकता है कि झारखंड में लोकसभा, विधानसभा का चुनाव इस बार भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर लड़ा जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई में चल रही सरकार भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. दिल्ली में झारखंड भवन के निर्माण में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इसके लिए जिम्मेवार सलाहकार और अफसरों की भूमिका की जांच के आदेश दिए है. इसकी रिपोर्ट 15 दिनों में मांगी है. आज झारखंड में सत्ताधारी दल का नेता हो अथवा विपक्ष के ,सभी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रहे है. महंगाई के खिलाफ तो भाजपा नहीं बोल रही है लेकिन अन्य दल इसे जोर-शोर से उछाल रहे है. विपक्षी दल जहां बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी को लोकसभा चुनाव के लिए टारगेट करेंगे, वहीं भाजपा भी इन्हीं राज्यों के भरोसे लोकसभा चुनाव लड़कर सरकार बनाने की हर संभव कोशिश करेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.
रिपोर्ट -सत्यभूषण