देवघर (DEOGHAR): देवघर जिले में बने एम्स के चार साल पूरे होने के उपलक्ष में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा था. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण के पहुंचने पर अस्पतालकर्मियों समेत जिला प्रशासन के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित नर्सिंग हॉस्टल का भी उद्धाटन किया.
मील का पत्थर साबित हो रहा देवघर का एम्स
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने संबोधन में कहा की झारखंड में यह एम्स मील का पत्थर साबित हो रहा है. खासकर संथाल परगना जैसे क्षेत्र के लिए एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरगामी सोच है.आने वाले दिनों में यह सिर्फ झारखंड ही नहीं आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी काफी लाभ दायक साबित होगा. राज्यपाल ने मरीजों से अपील किया है कि वह दिल्ली एम्स न जाकर देवघर ऐम्स का रुख करें और यहां बेहतर से बेहतर चिकित्सा लाभ का फायदा लें. उन्होंने कहा कि एम्स के प्रथम सत्र के साथ छात्राओं का इतिहास के तौर पर यहां नाम दर्ज किया जाएगा. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एम्स प्रबंधन सहित जिला के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. एम्स में आयोजित कार्यक्रम के बाद राज्यपाल रांची की ओर रवाना हो गए.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा