धनबाद(DHANBAD): झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता को रांची में ही अपराधियों से कड़ी चुनौती मिल रही है. शुक्रवार के दिन में रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या कर दी गई तो रात को स्पेशल ब्रांच के दरोगा को गोलियों से भून दिया गया. घायल अधिवक्ता को जख्मी हालत में रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने स्पेशल ब्रांच के दरोगा की हत्या कर दी. उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है. बताया गया है कि घटना उस वक्त हुई, जब वह रात को खाना खाने गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद डीजीपी रिम्स पहुंचकर स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया.
पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई तेज करने का निर्देश
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई तेज करने को कहा है. रिम्स से निकलने के बाद डीजीपी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि हम लोग घटना की पूरी जांच करवा रहे है. जो लोग इसमें शामिल होंगे , उन पर कार्रवाई होगी. दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. इसके अलावा हम पुलिस की वर्किंग स्टाइल को सुधारने का भी प्रयास करेंगे. अगर हमारी तरफ से कोई भी कमी है, तो उसे हम देखेंगे. हमें पुलिस को लेकर कई शिकायतें मिलती रहती है. पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताओ के बारे में बताया था कि संगठित अपराध, साइबर क्राइम, महिलाओं के प्रति अपराध, ड्रग्स के खिलाफ उनका रुख कड़ा रहेगा.
दरोगा की हत्या के बारे में खुलासा होना बाकी
जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना उनका लक्ष्य होगा. यह अलग बात है कि दरोगा की हत्या के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि मृत दरोगा अन्य के साथ रिंग रोड में खाना खाने गए थे. घटना के बाद दरोगा के एक दोस्त ने ही शव को रिंग्स पहुंचाया. जबकि दूसरे दोस्त ने कांके थाना पुलिस को सूचना दी. यह भी जानकारी निकल कर आ रही है कि गोली पीठ को भेदते हुए निकल गई है. घटनास्थल पर अनुपम कच्छप का मोबाइल व मोटरसाइकिल पाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एस एसपी सुबह-सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. कांके पुलिस भी छानबीन में लगी हुई है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, एक SIT का भी गठन किया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो