रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों ने ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर विधि व्यवस्था की पोल खोल दी है.अब बिगड़ते विधि व्यवस्था पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है.भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.विधानासभा का आखरी सत्र समाप्त हुआ.जिसमें मुख्यमंत्री का आखिरी सम्बोधन भी हुआ.अपने संबोधन में झारखंड के मुख्यमंत्री ने कई बड़े बड़े झूठे वादों को गिनाया. लेकिन अपने घण्टों के संबोधन में एक भी लाइन विधि व्यवस्था पर नहीं बोला.
राजधानी मे अपराध चरम पर
शनिवार की सुबह एक ख़बर मिली की अनुपम कच्छप की हत्या गोली मार कर कर दी गई. अनुपम कच्छप दरोगा की हत्या से पहले देखे तो शुक्रवार को ही अधिवक्ता को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया. इस बीच ही ख़बर मिली की भाजपा नेता वेद प्रकाश की मौत हो गई. वेद प्रकाश को भी अपराधियों में गोली मारी थी.
सरकार में घुसपैठियों को मिल रही सुरक्षा
इस सरकार में कानून का पालन करने वाला,कानून की रक्षा करने वाला या फिर जन प्रतिनिधि कोई भी सुरक्षित नहीं है. सिर्फ सरकार में घुसपैठियों को सुरक्षा मिल रही है. सरकार से अब झारखंड की जनता त्रस्त हो गई है. किसी तरह सोच रही है कि जल्द इस सरकार के कार्यकाल के अंत हो जिससे झारखंड का आदिवासी मूलवासी सुरक्षित रह सके. इस सरकार में अगर आम लोग को देखे तो वह कीड़े मकोड़े की तरह कुचला जा रहा है. हर दिन आम नागरिक की हत्या हो रही है. बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है.